अपने जन्मदिन पर Sohail Khan ने साउथ सिनेमा में रखा कदम, इस फिल्म से सामने आया एक्टर का दमदार फर्स्ट लुक
मूवीज न्यूज़ डेस्क - साउथ एक्टर नंदमुरी कल्याण राम इन दिनों अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर #NKR21 की तैयारी में जुटे हुए हैं, जिसका निर्देशन प्रदीप चिलुकुरी करेंगे। इस फिल्म का प्री-प्रोडक्शन पूरा हो चुका है और मेकर्स ने इसकी शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म #NKR21 एक इमोशनल ड्रामा होगी, जिसमें नंदमुरी एक्शन करते और दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे। इस फिल्म के लिए दर्शक भी काफी उत्साहित हैं। दर्शकों का उत्साह बढ़ाने के लिए मेकर्स ने 20 दिसंबर को एक बड़ी घोषणा की है और बताया है कि इस फिल्म से बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान जुड़ गए हैं।

#NKR21 के मेकर्स ने जारी किया सोहेल खान का फर्स्ट लुक
इन दिनों हर दूसरी फिल्म में साउथ-नॉर्थ क्रॉसओवर देखने को मिल रहा है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए सोहेल खान #NKR21 से जुड़ गए हैं। #NKR21 के मेकर्स ने हाल ही में फिल्म से सोहेल खान का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर फैंस को सरप्राइज दिया है। पहली नजर में पोस्टर देखने के बाद यह समझना मुश्किल है कि ये सोहेल खान ही हैं। #NKR21 के लिए सोहेल खान ने अपना पूरा लुक बदल लिया है। सोहेल खान का लुक देखने के बाद फैंस को पूरा भरोसा है कि #NKR21 उनका जबरदस्त मनोरंजन करेगी।

एक्टर सोहेल खान के जन्मदिन पर #NKR21 के मेकर्स ने फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया है। #NKR21 के मेकर्स ने सोहेल खान के फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। सोहेल खान ने बॉलीवुड में काफी लंबी पारी खेली है। उम्मीद है कि बॉलीवुड के बाद अब वो साउथ सिनेमा में भी अच्छा काम करेंगे और खान परिवार का नाम रोशन करेंगे।

