Samachar Nama
×

गली बॉय ही नहीं इन फिल्मों ने भी जीते दर्जनों अवॉर्ड

बॉलीवुड के गलियारों में आज हम बात कर रहे है उन फिल्मों के बारे में जिन्होंने गली बॉय से पहले कई अवॉर्डस अपने नाम करके प्रश्न खड़ा किया है ये फिल्में है चेन्नई एक्सप्रेस,वीर जारा,कहो ना प्यार है,द डर्टी पिक्चर,राजा हिंदुस्तानी,जब तक है जान,कृष,माई नेम इन खान।
गली बॉय ही नहीं इन फिल्मों ने भी जीते दर्जनों अवॉर्ड

हाल ही में 65वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स समारोह में जोया अख्तर निर्देशित फिल्म गली बॉय को कुल 11 अवॉर्डस का सम्मान मिला।जिसमें बेस्ट फ़िल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और बेस्ट स्क्रीनप्ले जैसे टॉप के सारे पुरस्कार  गली बॉय के खाते में आ गये।इसे लेकर काफी सवाल उठ रहे है आपको बता दें ना सिर्फ दर्शको ने बल्कि खुद इंडस्ट्री कलाकार भी इस पर प्रश्न करने से पीछे नहीं रहे।और इस अवॉर्डस सेरेमनी को यशराज प्रोडक्शन और धर्मा प्रोड्क्शन का आपसी बंटवारा समझौता माना जा रहा है।इस समारोह में इसी प्रोड्क्शन से बनी फिल्मों को नवाजा गया है बाकि पर तो शायद ज्यूरी ने ध्यान तक नहीं दिया है।खैर हम आपको बता रहे है कि ये पहली बार नहीं है इससे पहले भी बॉलीवुड की फिल्मों ने 10 से ज्यादा अवॉर्ड्स अपने नाम करके भारतीय सिनेमा पर एक प्रश्न उठा दिया है।आखिरकार साल में हजारों फिल्में बनती है फिर हर एक कैटेगिरी में एक ही फिल्म  को कैसे फिट किया जा सकता है।खैर इसका जबाव तो नकारात्मक ही सामने आए है जहां अवॉर्ड को भारी रकम से भी तोला जाता है।तो आइए बात करते है उन फिल्मों के बारे में जिन्हें गली बॉय से पहले कई पुरुस्कारों से नवाजा जा चुका है जो कि एक अहम सवाल बनकर भी सामने आय़ा है।ये फिल्में हैःगली बॉय ही नहीं इन फिल्मों ने भी जीते दर्जनों अवॉर्ड

चेन्नई एक्सप्रेसः(25 awards)- बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी की इस फिल्म को करीब 25 पुरुस्कारों से नवाजा गया आखिरकार क्यों।फिल्म की कहानी लव स्टोरी पर आधारित थी।हालांकि फिल्म में साउथ और नॉर्थ इंडियन लोगों का गलती से मिलना और प्यार होना यही फिल्म में दिखाया गया था और शगुन के लिए उसमें कुछ थोड़े बहुत एक्शन सीन्स भी डाले गये जिसमें गाड़ियो का इस्तेमाल किया गया।मनोरंजन के तौर पर फिल्म को काफी पसंद किया गया लेकिन फिल्म को 2 दर्जन अवॉर्ड मिलना बेवकूफी को जन्म देता है।फिल्म ने भले ही अच्छा कलेक्शन किया और सितारों के साथ काफी मनोरंजन किया लेकिन किसी भी आधार पर फिल्म इतने पुरुस्कारों को पाने के काबिल नहीं रही है।गली बॉय ही नहीं इन फिल्मों ने भी जीते दर्जनों अवॉर्ड

वीर जाराः(30 awards)- भारतीय सिनेमा के सबसे नामी प्रोड्क्शन यशचोपड़ा के प्रोड्क्शन में तैयार हुई इस फिल्म ने करीब 30 अवॉर्डस अपने नाम काय फिल्म में शाहरुख खान और प्रीति जिंटा सहित रानी मुखर्जी, अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी नजर आए फिल्म की कहानी भारत-पाकिस्तान की पृष्ठभूमि पर भी आधारित थी।फिल्म में अच्छे गाने थे तो वही 3 घंटे की फिल्म हर किसी को भाई लेकिन इनती भी नहीं कि फिल्म को हर एक कैटेगिरी के लिए 30 पुरुस्कारों से नवाजा जाए।जो कि भारतीय सिनेमा पर एक बड़ा प्रश्न खड़ा कर जाता है।गली बॉय ही नहीं इन फिल्मों ने भी जीते दर्जनों अवॉर्ड

कहो ना प्यार हैः(92 awards)– साल 2000 में रिलीज हुई इस फिल्म से राकेश रोशन ने अपने डायरेक्शन में बेटे ऋतिक रोशन का डेब्यू करवाया था।जिसमें अमीषा पटेल ने भी अपने करियर की शुरुआत की।फिल्म एक मामूली लव स्टोरी थी।जिसमें देखा जाए तो नये सितारों के अलावा कुछ भी नया नहीं था।इस फिल्म ने 92 अवॉर्ड्स जीतकर रिकॉर्ड तोड़ दिया सोचने वाली बात ये है कि इस फिल्म ने आखिरकार किस लिए इतने पुरुस्कार जीते।वही इस रिकोर्ड के बाद फिल्म का नाम गिनिज बुक में भी शामिल है।जो कि आज भी भारतीय सिनेमा में किस आधार पर अवॉर्ड्स दिये जाते है का पुख्ता प्रश्न उठाता है।गली बॉय ही नहीं इन फिल्मों ने भी जीते दर्जनों अवॉर्ड

द डर्टी पिक्चरः(50 awards) इस फिल्म ने विद्या बालन को एक मजबूत अभिनेत्री के रुप में दिखाया गया है।फिल्म को रिलीज होने से पहले ही काफी विवादों से गुजरना  पड़ा है।इस फिल्म ने विघ्या ने पहली बार बोल्ड सीन्स देकर हर किसी को चौका दिया।फिल्म में उनके अभिनय को राष्ट्रीय अव़ॉर्ड से नवाजा गया तो वही फिल्म ने 50 अवॉर्ड हासिल करके हर किसी को चौका दिया।हालांकि जहां इस फिल्म ने महिला वर्ग को इतना आहात किया हो उस फिल्म को कैसे पुरुस्कृत किया जा सकता है ये सवाल हर किसी के जहन में रहता है।गली बॉय ही नहीं इन फिल्मों ने भी जीते दर्जनों अवॉर्ड

राजा हिंदुस्तानीः(12 awards)- बॉलीवुड की इस फिल्म की कहानी और गाने के साथ ही करिश्मा कपूर और आमिर खान के अभिनय और इनकी जोड़ी को एक बार के लिए काफी पसंद किया जा सकता है लेकिन इस फिल्म ने 12 अवॉर्डस जीतकर हर किसी को चौका दिया।फिल्म ने 5 फिल्मफेयर पुरस्कार जीते और यहां तक कि अन्य प्रमुख अवार्ड शो में सभी पुरस्कार जीते।आखिर क्यों।और कैसे ये सवाल हर किसी को फिल्म को इन पुरुस्कारों के बाद ही दौड़ने लगे जिस पर काफी चर्चा भी होने लगी थी।गली बॉय ही नहीं इन फिल्मों ने भी जीते दर्जनों अवॉर्ड

जब तक है जानः(30awards)– यशराज चोपड़ा की आखिरी फिल्म रही इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी।फिल्म में शाहरुक खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा नजर आई।एक स्ट्रीट म्यूजिशियन से लेकर बम एक्सपर्ट तक की कहानी में लिप्टी एक एक लव स्टोरी थी।यशराज ने अपने पूरे करियर में सुपरहिट फिल्में दी है लेकिन इस फिल्म से दर्शको को काफी निराशा हुए।फिल्म में सबकुछ हिट के तौर पर कास्ट किया गया लेकिन बावजूद इसके फिल्म फ्लॉप हुई।फिल्म के बुरी तरह से नाकाम होने के  बाद भी इस फिल्म को 30 अवॉर्ड मिलना हर तरह से हैरानी की बात है और सरासर भारतीय सिनेमा पर कलंक डालती है।गली बॉय ही नहीं इन फिल्मों ने भी जीते दर्जनों अवॉर्ड

कृष3(15 awards)- साल 2007 में रिलीज हुई इस फिल्म को एक समय के लिए मेकर्स ने ऑस्कर मे भेजने का निर्णय लिया था।अब यदि ऐसा होता तो भारतीय सिनेमा की तोहिन सरेआम होना मामूली था।फिल्म से भले ही ऋतिक रोशन चमके लेकिन इस फिल्म में ऐसा क्या था ये हर किसी को सोचने पर मजबूर करता है भले ही फिल्म ऑस्कर नहीं गई हो लेकिन इसके बावजूद इस फिल्म ने 15 पुरस्कार जीतने में कामयाब रही और फिल्म के निर्देशक को दिए गए पुरस्कारों में से एक, राकेश रोशन को शीर्षक दिया गया, क्रिएटिव पर्सन ऑफ द ईयर।सुपरहीरो के तौर पर बनाई गई ये फिल्म हॉलीवुड फिल्मों के जमीं को भी छूने में नाकाम रही जिसकी 3 सीरिज रिलीज की जा चुकी है।गली बॉय ही नहीं इन फिल्मों ने भी जीते दर्जनों अवॉर्ड

माई नेम इन खान(20awards)– शाहरुख खान और काजोल के अभिनय से सजी इस फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प थी।फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोड्क्शन से होकर आई थी।ऐसे में जाहिर है कि फिल्म को फिल्फेयर जीतना ही था लेकिन ऐसे में फिल्म को 20 अन्य पुरुस्कारों से हर एक कैटेगिरी में नॉमिनेट किया गया जो कि कहां की समझदारी है।इस फिल्म ने भले ही अच्छा प्रयास किया है और एक फिल्मी तौर पर अच्छी मिसाल कायम की है लेकिन फिल्म का इतने पुरुस्कार जीतने हर तरफ प्रश्न खड़ा करता है।गली बॉय ही नहीं इन फिल्मों ने भी जीते दर्जनों अवॉर्ड

बॉलीवुड के गलियारों में आज हम बात कर रहे है उन फिल्मों के बारे में जिन्होंने गली बॉय से पहले कई अवॉर्डस अपने नाम करके प्रश्न खड़ा किया है ये फिल्में है चेन्नई एक्सप्रेस,वीर जारा,कहो ना प्यार है,द डर्टी पिक्चर,राजा हिंदुस्तानी,जब तक है जान,कृष,माई नेम इन खान। गली बॉय ही नहीं इन फिल्मों ने भी जीते दर्जनों अवॉर्ड

Share this story