बीमार बेटी की देखभाल करना चाहती हैं मौसमी चटर्जी, बॉम्बे HC से मांगी इजाजत?
बॉलीवुड की मशहूर और शानदार अदाकारा मौसमी चटर्जी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। जी हां इस वक्त मौसमी चटर्जी को लेकर ऐसी खबर आई है जिससे सुनने के बाद आप हैरान हो जाएंगे। आपको बता दें कि, मौसमी चटर्जी और उनके पति जयंत मुखर्जी की बेटी पायल पिछले काफी समय से बीमार चल रही हैं। मौसमी चटर्जी और जयंत मुखर्जी ने दामाद पर बेटी की सही से देखभाल ना करने का आरोप भी लगाया है। यही कारण है कि मौसमी चटर्जी और जयंत ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रूख किया हैं। जिसमें उन्होंने कोर्ट से गुहार लगाई है कि वो चाहते हैं कि बेटी की देखभाल करने की इजाजत दी जाए।
आई खबरों के अनुसार मौसमी चटर्जी की बेटी पायल जुवेनाइल डायबिटीज की शिकार हैं। पायल की शादी साल 2010 में एक बिजनेसमैन डिकी सिन्हा से शादी हुई थी। बता दें कि जयंत मुखर्जी, पायल और डिकी तीनों एक कंपनी में डायरेक्टर थे लेकिन साल 2016 में उनके बीच विवाद हो गया और उनके रिश्ते में मतभेद पैदा हो गया है।
पायल पिछले साल यानी 2017 से लगातार अस्पताल के चक्कर लगा रही हैं। उनकी हालत दिन पर दिन खराब होती जा रही हैं। वहीं पायल की मां मौसमी चटर्जी से अपनी बेटी की हालत देखी नहीं जा रही हैं। इसलिए उन्होंने कोर्ट में याचिका दाखिल की है। जिसमें कहा गया है कि, 28 अप्रैल 2018 में पायल को अस्पताल से घर लाया गया। डिकी ने देखभाल के लिए नर्सें रखी। डॉक्टर ने फिजियोथेरेपी और डाइट का खास ख्याल रखने को कहा था लेकिन इसे फॉलो नहीं किया गया।
डिकी ने ना ही फिजियोथेरेपी कराई ना ही पायल की डाइट में बदलाव किया। स्टाफ की पेमेंट भी बंद कर दी है, नर्सें चली गई हैं। हमें पायल की मेडिकल रिपोर्ट दिखाने से दामाद ने मना कर दिया है। हमें बेटी की हेल्थ से जुड़ी किसी अपडेट की जानकारी नहीं है। डिकी हमें पायल से मिलने भी नहीं देता।
मौसमी और जयंत अपनी बेटी की तबीयत को लेकर फिक्रमंद हैं। उनका कहना है कि डिकी बिल्कुल भी सहयोग नहीं कर रहे हैं। उन्होंने 20 नवंबर को खार पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई थी और पायल की जिंदगी को बचाने के लिए तुंरत एक्शन लेने की अपील की थी।

