Kangana Ranaut vs Greta Thunberg: आंदोलन को लेकर ग्रेटा थनर्बग की पोल खुलते ही कंगना रनौत ने कहा, सारे पप्पू एक ही टीम में…
बीते दिन अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक भारतीय किसान आदोलन को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमे एक न्यूज का लिंग शेयर करते हुए रिहाना ने कैप्शन में लिखा था कि कोई इस पर बात क्यों नहीं कर रहा है। रिहाना के इस पोस्ट पर दुनियाभर में बवाल मचा हुआ है। कुछ लोग रिहाना के सपोर्ट में है तो कुछ लोग उनका विरोध करते हएु नजर आ रहे है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर रिहाना के इस पोस्ट पर मिया खलीफा जैसे लोगों ने पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी। जिसके बाद किसाना आंदोलन अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच चुका है।
हालांकि इसी बीच बॉलीवुड के कई लोग भारत सरकार के सपोर्ट में उतरे है। इस लिस्ट में सबसे पहले अभिनेत्री कंगना रनौत का नाम सामने आता है जो किसान आंदोलन को लेकर लागातर भारत सरकार का सर्मथन कर रही है। इसके अलावा सुनील शेट्टी, अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसे सेलेब्स भारत सरकार के सपोर्ट में है। रिहाना के ट्वीट के बाद बीते दिन यानी बुधवार को पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनर्बग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गलती से एक बड़ी गलती कर दी है।
जिससे खुद को पर्यावरण एक्टिविस्ट कहने वाली ग्रेटा थनर्बग की पोल खुलती हुई नजर आ रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्रेटा थनर्बग ने किसानों का सपोर्ट करते हुए एक ट्वीट शेयर किया इसी के साथ उन्होंने कुछ सीक्रेट डॉक्युमेंट्स तक शेयर किया।
And this rat does not want to go to school, hates to study and look at her busy studying this criminal document also saved in her phone …. what a character my goodness … https://t.co/aRSoRG7q3e
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 3, 2021
जिसको नहीं शेयर करना था। इसी डॉक्यूमेंट के साथ ग्रेटा थनर्बग ने अपनी पोल खोल दी। इस डॉक्यूमेंट ड्राफ्ट में बताया गया है कि, कब किसे और किस हैशटैग के साथ ट्वीट करना है। अब इस पर लोगों ने उनको सोशल मीडिया पर घेरना शुरू कर दिया। सिर्फ इतना ही नहीं अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी ग्रेटा थनर्बग की खिल्ली उड़ाई है।
Left loves to make below average Pappu’s their icons… our very own Pappu a global fool, American President the forgetful fool, lekin yeh Pappu called Greta le doobi in sabko … #Indiatogether #IndiaAgainstPropaganda #GretaThunbergexposed https://t.co/UMHKBkUqBz
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 3, 2021
कंगना ने एक पोस्ट में लिखा कि, इस बेवकूफ बच्ची ने लेफ्ट के लोगों के लिए एक बहुत बड़ी गलती कर दी है। भारत को अस्थिर करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाए गए प्लान के गोपनीय दस्तावेज अटैच कर दिए हैं। सब पप्पू एक ही टीम में हैं। हाहाहा, जोकरों का पूरा झुंड है। साथ ही कंगना रनौत ने अपनी खुशी भी जाहिर की है।
Every day of the protest is planned in detail …. millions of dollars are being spent on this major plan to cut India in to pieces so that neighbouring nations can take advantage now watch carefully who all are a part of this major conspiracy in India #GretaThunbergexposed https://t.co/Cz3ZwkEvRV
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 3, 2021
बिग बॉस से बेघर होते ही विकास गुप्ता ने इन तीन लोगों के खिलाफ कर रहे ऐसी प्लानिंग
Malaika Arora: ओवरसाइज शर्ट में दिशा मलाइका अरोड़ा का स्टाइलिश अंदाज, तस्वीर वायरल

