Samachar Nama
×

आश्चर्या पर सच: जी हां बॉलीवुड की इस फिल्म में हैं पूरे 71 गानें

बॉलीवुड की फिल्में बिना किसी गाने के बन जाए ऐसा न के बराबर ही देखा गया हैं। शायद ही बॉलीवुड की ऐसी कोई फिल्म बनी हो जिसमें कोई गाने न हो। भारतीय सीने इतिहास में ऐसी कई फिल्में हैं जिनके गाने सुपरहिट हुए हैं लेकिन कहानी बेदम होती है। लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड की
आश्चर्या पर सच: जी हां बॉलीवुड की इस फिल्म में हैं पूरे 71 गानें

बॉलीवुड की फिल्में बिना किसी गाने के बन जाए ऐसा न के बराबर ही देखा गया हैं। शायद ही बॉलीवुड की ऐसी कोई फिल्म बनी हो जिसमें कोई गाने न हो। भारतीय सीने इतिहास में ऐसी कई फिल्में हैं जिनके गाने सुपरहिट हुए हैं लेकिन कहानी बेदम होती है। लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी फिल्म के बारें में बताने जा रहे हैं जिसमें कुल 71 गानें हैं। इस बात को सुनने के बाद आपको शायद आश्चर्या होगा, यहां तक की आपको हमारी बात पर यकीन न हो कि किसी बॉलीवुड फिल्म में इतने सारे गाने हो सकता है लेकिन ये बात सच है। आश्चर्या पर सच: जी हां बॉलीवुड की इस फिल्म में हैं पूरे 71 गानेंसाल 1932 में आई फिल्म इंद्र सभा में पूरे 71 गानें हैं। ये फिल्म भारतीय सिनेमाई इतिहास की पहली ऐसी ​फिल्म में है जिसमें पूरे 71 गानें हैं। सिर्फ भारतीय ही नहीं पूरे विश्व की ये पहली ऐसी फिल्म में है जिसमें इतने गाने हैं और आजतक कोई फिल्म इसका ये रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाया है।आश्चर्या पर सच: जी हां बॉलीवुड की इस फिल्म में हैं पूरे 71 गानें बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में हैं जिसमें 13 से 20 तक गाने तो हैं लेकिन किसी फिल्म में 71 गानें का रिकॉर्ड आज तक नहीं तोड़ पाया है। फिल्मों के शुरूआती दौर से ही गाने फिल्म का हिस्सा रहे हैं। 1932 बनी इंद्र सभी ने गानों के मामले में एक रिकॉर्ड बनाया है और आज तक विश्व की किसी फिल्म में इतने गाने नहीं आए हैं।आश्चर्या पर सच: जी हां बॉलीवुड की इस फिल्म में हैं पूरे 71 गानें

इन्द्रसभा फिल्म का निमार्ण लखनऊ के अवध दरबार से सम्बन्ध रखने वाले लेखक और कवि आग़ा हसन अमानत​ ने लिखा था। ये एक नाटक व ओपेरा है। इस नाटक को 1853 में पहली बार मंच पर प्रस्तुत किया गया था। इसके बाद मदन थिएटर ने इसपर आधारित फिल्म बनाई थी।आश्चर्या पर सच: जी हां बॉलीवुड की इस फिल्म में हैं पूरे 71 गानें आपको बता दें कि मूल नाटक का नाम आम बोली के अनुसार इंदर सभा था, इस पर अधारित फिल्म का नाम संस्कृत-प्रथानुसार इन्द्रसभा रखा था।

Share this story