ऋतिक रोशन के फैंस के लिए खुशखबरी इस राज्य में टैक्स फ्री हुई सुपर 30
शुक्रवार को रिलीज हुई अभिनेता ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 को सिनेमाघरों में मिला जुला रिस्पांस मिल रहा है। ने अब तक 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर रही है। अब ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 के लिए एक बड़ी खुश खबरी आई है वो ये है कि बिहार सरकार ने फिल्म को अपने राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है। अब ऐसे में बिहार के लोग सस्ती टिकट दरों पर यह फिल्म सिनेमाघरों में देख सकेंगे। आपको बता दें कि, फिल्म गणितज्ञ आनंद कुमार की जिंदगी पर आधारित है जिन्होंने बिहार में आईआईटी-जेईई के स्टूडेंट्स को मुफ्त में शिक्षा दी।
बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सुपर 30 के टैक्स फ्री होने की जानकारी दी। इसके बाद खुद आनंद ने ट्विटर पर लिखा कि, ‘सुपर 30 को टैक्स फ्री करने के लिए सीएम नीतीश कुमार जी और डेप्युटी सीएम सुशील कुमार मोदी जी को धन्यवाद। इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को फिल्म देखने में मदद मिलेगी।’
आनंद कुमार के ही ट्वीट पर ऋतिक रोशन ने लिखा कि, ‘यह अद्भुत है आनंद सर। इसके लिए सीएम नीतीश कुमार और डेप्युटी सीएम सुशील कुमार मोदी को धन्यवाद।’
अगर हम फिल्म सुपर 30 की बात करें तो इसमें ऋतिक रोशन ने आनंद कुमार का ही किरदार निभाया है। ऋतिक रोशन के अलावा फिल्म में मृणाल ठाकुर, पंकज त्रिपाठी, आदित्य श्रीवास्तव जैसे ऐक्टर्स भी अहम किरदारों में हैं।

