'गूंगी गुड़िया अब बोलने लगी है' कंगना रनौत की मच अवेटेड फिल्म Emergency का ट्रेलर लॉन्च, रौंगटे खड़े कर देगी कहानी
मूवीज न्यूज़ डेस्क -कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर आखिरकार आज रिलीज हो गया है। स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को बुधवार को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ट्रेलर शेयर किया। 1975 के भारत पर आधारित यह फिल्म उस समय के इर्द-गिर्द घूमती है, जब देश में इमरजेंसी लगाई गई थी। पॉलिटिकल ड्रामा में कंगना भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आ रही हैं। वहीं, ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है।

कैसा है 'इमरजेंसी' का ट्रेलर
ट्रेलर की शुरुआत कंगना रनौत के इंदिरा गांधी के किरदार से होती है। बैकग्राउंड से कंगना की आवाज आती है, ऐसी ताकत चुनिए जो आपके लिए कड़े फैसले ले सके, जिसके पास ताकत हो। इसके बाद बैकग्राउंड से किसी की आवाज आती है कि जिसके पास ताकत होती है उसे शासक कहते हैं, इसके बाद फिर से वॉयस ओवर आता है कि इंदिरा गांधी ने असम जाकर उसे कश्मीर बनने से बचाया। इंदिरा गांधी के किरदार में कंगना जनता के बीच हाथ जोड़े नजर आ रही हैं। इसके बाद कुर्सी के लिए नेताओं की जंग भी देखने को मिलती है। ट्रेलर में 'राजनीति में कोई किसी का सगा नहीं होता' जैसे डायलॉग्स की भी भरमार है।
'इंडिया इज इंदिरा एंड इंदिरा इज इंडिया'
ट्रेलर में कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी के किरदार को जीवंत कर दिया है। अन्य कलाकारों के किरदारों का भी खुलासा किया गया है। ट्रेलर में इंदिरा गांधी द्वारा आपातकाल लगाने और उनके काम पर सवाल उठाने के दृश्यों की भरमार है। ओवरऑल ट्रेलर देखने के बाद इमरजेंसी के लिए फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा, "इंडिया इज इंदिरा एंड इंदिरा इज इंडिया!!! देश के इतिहास की सबसे शक्तिशाली महिला, उनके इतिहास का सबसे काला अध्याय! साक्षी महत्वाकांक्षा अत्याचार से टकराती है। इमरजेंसी का ट्रेलर अभी आउट!"

'इमरजेंसी' की स्टार कास्ट और रिलीज डेट
'इमरजेंसी' में कंगना के अलावा अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी और श्रेयस तलपड़े भी हैं। श्रेयस तलपड़े जहां अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाते नजर आएंगे, वहीं अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण के किरदार में नजर आएंगे। दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भी भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम की भूमिका में नज़र आएंगे। इमरजेंसी की रिलीज़ डेट कई बार टाली जा चुकी है। अब यह आखिरकार 6 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में आएगी।

