Rangeela Raja Trailer: 25 साल बाद पर्दे पर लौट रही पहलाज-गोविंदा की जोड़ी
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा का नाम आते ही उनकी कॉमेडी फिल्में नजरों के सामने आने लगती है। जिसमें इल्जाम, आंखें, शोला और शबनम शामिल है। ऐसा ही कुछ जल्द ही आप सभी के सामने गोविंदा लेकर आने वाले हैं। जी हां आपको बता दें कि गोविंदा की अगली आने वाली फिल्म रंगीला राजा के जरिए वापस आ रहे हैं। उनकी रंगीला राजा का आज ट्रेलर रिलीज हो गया है।
रंगीला राजा फिल्म के ट्रेेलर में गोविंदा का बेहतरीन किरदार देखने को मिल रहा है। अगर हम फिल्म की कहानी की बात करें तो ये राजा और योगी नाम के दो भाइयों के बारे में है।
दोनों ही किरदार गोविंदा ने निभाए हैं और कॉमेडी की नाकाम कोशिश की है। इससे पहले भी गोविंदा ने अपनी कई फिल्मों में दो किरदार निभा चुके हैं। राजा का किरदार फिल्म में ऐसे इंसान का है जो शादीशुदा होने के बाद भी रंगीले मिजाज का है।
जो लड़कियों को देखते हुए उन पर आशिक हो जाता है, इतना ही नहीं वो गलत चीजों में भी लिप्त रहता है। वहीं दूसरा भाई योगी बिल्कुल सीधा साधा होता है। योगी उसे समझाने की कोशिश करता है।
फिल्म के ट्रेलर को देखकर ऐसा लगता है कि ये इसकी सिनेमेटोग्राफी पुराने जमाने की है। जो कुछ खास प्रभाव नहीं डालती है। रिलीज होते ही ये ट्रेलर सुर्खियों में छा गया है।
इसे 6 लाख 56 हाजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसकी कहानी राजस्थान के बैकग्राउंड में बुनी गई है। जो इसी 16 नवंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म को मिले रिस्पॉन्स से लगता है कि यह बॉक्स आॅफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाएगी।

