गेंडास्वामी और छोटा छतरी जैसे नाम इन फिल्मों के अलावा नहीं मिलेंगे आपको, सुनते ही पेट पकड़ लेंगे आप
दोस्तों आज हम आपको बॉलीवुड के उन कलाकारों के नाम बताने जा रहे हैं जिनके ऑनस्क्रीन नाम सुनकर अपका हंसते हंसते पेट फूल जाएगा। इतना ही नहीं कई बार तो फिल्मों में विलेन के किरदार का नाम भी काफी फनी होता हैं। जानते हैं किरदारों के अजीब गरीब नामों की लिस्ट —
सूरमा भोपाली
दोस्तों आपको फिल्म शोले तो याद ही होगी। इस फिल्म में सूरमा भोपाली का किरदार तो याद ही होगा। उनके किरदार से ज्यादा मजेदार उनका नाम था।
चौधरी होशियारचंद शिकरपुरी बकुलवाला
फिल्म कुली नंबर वन में अभिनेता कादर खान का नाम चौधरी होशियारचंद शिकरपुरी बकुलवाला था। उनके नाम की तरह उनका किरदार भी काफी मजेदार था।
कर्नल चिकारा
फिल्म वक्त हमारा है कि कर्नल चिकारा को तो आप जानते ही होंगे। हालांकि फिल्म में उनका किरदार काफी बकवास भरा था। पर हम यकीन के साथ कह सकते है कि आप इस नाम को ढूंढ नहीं पाएंगे।
चूचा
चूचा नाम सुनते ही हंसी आ जाती है, फिल्म फुकरे में अभिनेता वरूण शर्मा का नाम चूचा होता है।
छोटा छतरी
जॉनी लीवर का किरदार तो हमेशा फनी ही होता है। हकला छोटा छरी भले ही फिल्म में विलेन का किरदार निभाया था लेकिन नाम सुनते ही आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
सरकिटेश्वर ऊर्फ सर्किट
फिल्म मुन्ना भाई में सर्किट का नाम लोगों को खूब पसंद आया। ये नाम भी काफी फनी और मजेदार था जिसे शायद ही कोई भूल सकता है।
प्रलयनाथ गेंडास्वामी
अब इनका नाम तो आपको याद ही होगा। फिल्म तिरंगा में विलेन का नाम प्रलयनाथ गेंडास्वमी है।
डॉ घूंघरू
फिल्म वेलकम में परेश रावल की कॉमेडी से ज्यादा उनके नाम ने लोगों को हंसाया था।
रणछोड़ दास चांचड़ ऊर्फ फुसुंक बांगडू
अभिनेता आमिर खान का नाम फिल्म 3 इडियट में इस नाम से सभी को खूब हंसाया। हालांकि आज तक इसका मतलब कोई नहीं समझ पाया।
क्राइम मास्टर गोगो
अभिनेता शक्ति कपूर विलेन और कॉमेडी दोनों किरदार के लिए जाने जाते है। उनके एक किरदार का नाम क्राइम मास्टर गोगो को कौन भूल सकता है।

