Ashutosh Rana: कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद भी आशुतोष राणा कोरोना के शिकार, खुद दी जानकारी
इस वक्त देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हाल ही में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई कलाकारों को कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया है। अब इसी लिस्ट में अभिनेता आशुतोष राणा का नाम भी शामिल हो गया है। दिग्गज और मशहूर अभिनेता आशुतोष राणा भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। जबकि उन्होंने कुछ दिनों पहले ही कोरोना वायरस की पहली डोज भी ली थी। इसके बावजूद अभिनेता इसकी चपेट में आ गए हैं।
इस बात की जानकारी खुद अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दिया है।
जिसमें अभिनेता हंसते हुए दिखाई दे रहे है और इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा कि, वो कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। अभिनेता आशुतोष राणा ने कहा कि, उनको आज पता चला कि, वो कोरोना ग्रस्त हो चुके हैं। ऐसे में अभिनेता ने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। सोशल मीडिया पर अभिनेता आशुतोष राणा का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर लोगों की भी अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
BKC कोविड लसीकरण केंद्राच्या उत्तम सेवेसाठी @mybmc @CMOMaharashtra @PMOIndia व कोविड लसीकरण केंद्राच्या सर्व वैद्यकीय चिकित्सकांचे, परिचारिकांचे विशेष आभार आज आम्ही लसिकरणाचा पहिला डोस घेतला. लसीकरण करून घ्या व आवर्जून मास्क लावा, सामाजिक अंतर ठेवा व हात सॅनिटाईझ करत रहा
pic.twitter.com/TGHyAN7Kd7
— Renuka Shahane (@renukash) April 6, 2021
बता दें कि अभिनेता आशुतोष राणा और उनकी पत्नी अभिनेत्री रेणुका सहारे ने बीते 6 अप्रैल को एक साथ कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी। इस बात की जानकारी खुद रेणुका शहाणे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी थी।
इसके बावजूद वो कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में बॉलीवुड कई कलाकारों को कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया है जिन्होने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज भी ली थी।
Ashutosh Rana: कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद भी आशुतोष राणा कोरोना के शिकार, खुद दी जानकारी
Malaika Arora: क्या मलाइका आरोड़ा ने अर्जुन कपूर से कर ली सगाई, फ्लॉन्ट की रिंग

