Kriti Sanon और Prabhas की फिल्म आदिपुरूष के फैंस के लिए आई बुरी खबर, सुनकर लगेगा झटका
मनोरंजन न्यूज डेस्क। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता प्रभास इन दिनों अपनी फिल्म आदि पुरुष को लेकर सुर्खियों में है। आपको बता दें कि, उनकी इस फिल्म की रिलीज का फैंस पिछले काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी और हैरान करने वाली खबर आ रही है। जिसे सुनने के बाद फैंस को तगड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल बात यह है कि, प्रभास द्वारा अभिनीत फिल्म आदि पुरुष की रिलीज का फैंस को और लंबा इंतजार करना पड़ेगा। खबरों में कहा जा रहा है कि फिल्म आदि पुरुष तय समय यानी 12 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में नहीं रिलीज होगी।
रिपोर्ट के अनुसार फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान मेकर्स जल्द ही करेंगे। हालांकि फिल्म की रिलीज को गर्मियों तक शिफ्ट करने के कयास लगाए जा रहे हैं। फिल्म की रिलीज डेट चेंज को लेकर मेकर की तरफ से आधिकारिक तौर पर बयान नहीं दिया गया है।
अगर हम बात करें फिल्म आदि पुरुष की तो इसकी कहानी पौराणिक कथा रामायण पर आधारित बताई जा रही है। जिसमे प्रभास भगवान श्री राम का किरदार निभाएंगे, तो वहीं कृति सेनन माता सीता, सनी सिंह लक्ष्मण और सैफ अली खान लंकेश के रोल में नजर आने वाले हैं। बता दें कि, कुछ दिनों पहले ही फिल्म का टीजर जारी किया गया था।
जिसकी सोशल मीडिया पर धज्जियां उड़ाई गई थी। कई लोगों ने फिल्म के सीन और कलाकारों के किरदार पर भी आपत्ति जताई थी। ऐसे में कई जगह पर फिल्म का विरोध हो रहा था और इससे इसकी रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई थी। हालांकि आपको बता दें कि, फिल्म का निर्देशन ओम रावत ने किया है, जो इससे पहले अजय देवगन की फिल्म तानाजी का निर्देशन कर चुके हैं।
ट्रेडिश्नल अवतार में कहर ढा रही Kriti Sanon, देखकर फैंस हुए क्रेजी
Salman Khan और Ram Charan इस फिल्म के लिए आएंगे साथ, ऐसा होगा रोल