GOAT X Review : 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' को देखने के बाद क्रेजी हुए फैन्स, फिल्म को बता रहे ब्लॉकबस्टर
मनोरंजन न्यूज़ डेस्क - साउथ सुपरस्टार थलपति विजय की फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' (GOAT) ने सिनेमाघरों में आते ही तहलका मचा दिया है। जिस तरह से फिल्म ने एडवांस बुकिंग कलेक्शन में प्रदर्शन किया, उससे साफ था कि थलपति की फिल्म आते ही धमाल मचा देगी। अब जब GOAT सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, तो दर्शक इसे देखने के बाद फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। आलम ये है कि लोग इसे विजय की मास्टर के बाद दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म कहने लगे हैं। बता दें कि 'मास्टर' साल 2021 में रिलीज हुई थी, जिसे IMDb पर 7.4 की रेटिंग मिली थी। आइए जानते हैं GOAT देखने के बाद फैंस इस पर क्या रिएक्शन दे रहे हैं?
How is #GOAT ? 🔥❤️
— SriLanka Vijay Fans Club 🇱🇰 (@SriLankaVijayFc) September 5, 2024
My Rating : ⭐⭐⭐⭐/5
Big Blockbusters 🔥
Thank You @vp_offl Sir 😭🔥#TheGreatestOfAllTime#GOATFestinSriLanka
@actorvijay @Jagadishbliss pic.twitter.com/HV3tE5TQZf
एक्स पर यूजर्स इसे ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं
थलपति की फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' (GOAT) देखने के बाद एक्स पर एक यूजर ने लिखा, 'क्या ब्लॉकबस्टर फिल्म है। 4.5 की रेटिंग तो मिलनी ही चाहिए #GOAT फिल्म का पहला हाफ जबरदस्त है, वहीं क्लाइमेक्स धमाकेदार है। दिलचस्प कैमियो और इंट्रो सीन भी अच्छे हैं। थलपति बनाम इलैया थलपति।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'थलपति विजय का काम जबरदस्त है। अच्छी कहानी है। युवा विजय को और बेहतर तरीके से दिखाया जा सकता था, लेकिन ठीक है।'
#ThalapathyVijay💫 💥💥 Breaking 🚀🚀 all records today 🔥🔥 Blockbuster Hit . All area positive review 💫🔥🔥#GOAT#TheGOAT#ThalapathyIsTheGoat#TheGreatestOfAllTime #VenkatPrabhu #TheGoatFromSep5#GOATCelebrationstarts#GOATFDFS #GOATReview#TheGreatestOfAllTime… pic.twitter.com/Q3GS95621T
— ArVy_x 🌠 (@arvy_x) September 5, 2024
यहां देखें अन्य दर्शकों की प्रतिक्रियाएं...
आपको बता दें कि फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' (GOAT) में थलपति विजय एक फील्ड एजेंट और जासूस की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में 65 से ज्यादा सफल ऑपरेशन किए हैं। वहीं, फिल्म में विजय ने डबल रोल निभाया है। वह पिता और बेटे की भूमिका में हैं। फिल्म देखने के बाद लोग इसकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं। क्लाइमेक्स को जबरदस्त बताया जा रहा है।
#GOAT #TheGreatestAllTime #ThalapathyVijay https://t.co/hDadS8ApgE
— 🅰NU 🅱rizzLina (@Its__Anu) September 5, 2024
वेंकट प्रभु ने किया निर्देशन
गौरतलब है कि फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' (GOAT) का निर्देशन वेंकट प्रभु ने किया है। एजीएस एंटरटेनमेंट की कल्पना एस अघोरम, कल्पना एस गणेश और कल्पना एस सुरेश द्वारा निर्मित। फिल्म में विजय के एक्शन सीन्स ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है। थलपति के अलावा इस पीरियड साइंस फिक्शन फिल्म में प्रशांत, प्रभुदेवा, स्नेहा अजमल अमीर, वैभव, लैला, मोहन, अजय राज और अरविंद आकाश हैं। आपको बता दें कि थलपति विजय को आखिरी बार लोकेश कनगराज की फिल्म 'लियो' में देखा गया था।