Samachar Nama
×

मनोरंजन के साथ समाधान भी, सन नियो की नई पेशकश 'मोहे लागी लगन' हर उम्र के दर्शकों को आएगी पसंद

मुंबई, 30 जनवरी (आईएएनएस)। सन नियो चैनल अपने दर्शकों के लिए शो 'मोहे लागी लगन' लेकर आ रहा है। इस शो में प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य भावना उपाध्याय मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। शो के जरिए दर्शकों को जीवन से जुड़े कई अहम पहलुओं पर मार्गदर्शन मिलेगा।
मनोरंजन के साथ समाधान भी, सन नियो की नई पेशकश 'मोहे लागी लगन' हर उम्र के दर्शकों को आएगी पसंद

मुंबई, 30 जनवरी (आईएएनएस)। सन नियो चैनल अपने दर्शकों के लिए शो 'मोहे लागी लगन' लेकर आ रहा है। इस शो में प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य भावना उपाध्याय मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। शो के जरिए दर्शकों को जीवन से जुड़े कई अहम पहलुओं पर मार्गदर्शन मिलेगा।

कार्यक्रम में ज्योतिष, वास्तु, ग्रह दोष और ग्रहों के प्रभाव जैसे विषयों को सरल भाषा में समझाया जाएगा, ताकि आम लोग भी इन्हें आसानी से समझ सकें और अपने जीवन में अपनाकर सकारात्मक बदलाव ला सकें।

'मोहे लागी लगन' में भावना उपाध्याय बताएंगी कि ग्रहों की चाल, वास्तु के नियम और छोटे-छोटे उपाय हमारे रोजमर्रा के जीवन को कैसे प्रभावित करते हैं। शो का उद्देश्य लोगों को समस्याओं की जड़ समझाने के साथ-साथ सरल और प्रभावी समाधान देना है, जिससे जीवन में संतुलन बना रहे।

ऐसा पहली बार हो रहा है, जब किसी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल (जीईसी) पर ज्योतिष आधारित शो लॉन्च किया जाएगा। अपनी शांत और गहरी समझ के लिए जानी जाने वाली भावना उपाध्याय ज्योतिष को बहुत सहज तरीके से पेश करेंगी, जिससे हर उम्र के दर्शक आसानी से जुड़ सकेंगे।

शो को लेकर भावना उपाध्याय ने अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, "'मोहे लागी लगन' मेरे दिल के बहुत करीब है क्योंकि यह 'सन नियो' जैसे 'जीईसी' प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जाएगा। ज्योतिष और वास्तु ने मेरे जीवन को हमेशा दिशा दी है और अब मुझे खुशी है कि मैं यह ज्ञान बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंचा पा रही हूं। मेरा उद्देश्य लोगों की परेशानियां समझना और ग्रह विज्ञान व सकारात्मक ऊर्जा से आसान समाधान देना है। मैं दर्शकों के वीकेंड का हिस्सा बनने को लेकर बहुत उत्साहित हूं।"

अनोखे विषय और वीकेंड स्लॉट के साथ 'मोहे लागी लगन' सन नियो की प्रोग्रामिंग में एक नई आध्यात्मिक और जानकारी से भरपूर पेशकश जोड़ता है, जो मनोरंजन के साथ जीवन को बेहतर बनाने की सीख भी देगा।

'मोहे लागी लगन' 31 जनवरी से, हर शनिवार और रविवार सुबह 8:30 बजे, सिर्फ सन नियो पर प्रसारित किया जाएगा।

--आईएएनएस

एनएस/एबीएम

Share this story

Tags