Samachar Nama
×

'कौन बनेगा करोड़पति' में अभिताभ बच्चन को आई धर्मेंद्र की याद, शेयर किया शोले से जुड़ा अनसुना किस्सा

मुंबई, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। अगस्त्य नंदा, सिमर भाटिया, जयदीप अहलावत और धर्मेंद्र की फिल्म 'इक्कीस' 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
'कौन बनेगा करोड़पति' में अभिताभ बच्चन को आई धर्मेंद्र की याद, शेयर किया शोले से जुड़ा अनसुना किस्सा

मुंबई, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। अगस्त्य नंदा, सिमर भाटिया, जयदीप अहलावत और धर्मेंद्र की फिल्म 'इक्कीस' 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

रिलीज से पहले फिल्म की पूरी स्टारकास्ट को अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में देखा गया, जहां बिग बी ने अपने सबसे प्रिय दोस्त और अभिनेता धर्मेंद्र को याद किया और शोले से जुड़ा अनसुना किस्सा भी शेयर किया।

"कौन बनेगा करोड़पति" के सेट पर फिल्म "इक्कीस" से अगस्त्य नंदा, निर्देशक श्री राम और जयदीप अहलावत को देखा गया। शो में अभिनेता धर्मेंद्र को याद कर अमिताभ बच्चन ने उनकी कद-काठी और मजबूती से जुड़ा किस्सा भी शेयर किया।

उन्होंने भावुक होकर कहा, "फिल्म इक्कीस हमारे लिए वो अनमोल निशानी है, जोकि हिंदी फिल्म जगत की महान विभूति को अपने में समेटे हुए है। एक कलाकार अपनी सांस के अंतिम छोर तक, कला की साधना करना चाहता है और कुछ ऐसा ही किया मेरे मित्र, मेरे परिवार और मेरे आदर्श धर्मेंद्र ने। धरमजी एक शख्सियत नहीं थे, बल्कि एक अहसास थे और अहसास कभी नहीं जाता है और यादें बनकर और दुआ बनकर हमेशा हमारे साथ रहता है।"

फिल्म 'शोले' का किस्सा याद करते हुए अमिताभ बच्चन ने बताया कि शूटिंग चल रही थी और मैं 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' में दर्द से तड़प रहा था। उन्होंने बताया कि वे एकदम पहलवान थे, उनकी कद-काठी शानदार थी और लोहे की तरह मजबूत थे। जब सीन के दौरान उन्होंने मुझे पकड़ा तो ऐसा लगा कि किसी ने जकड़ लिया है और मैं दर्द से फड़फड़ा रहा था। वो मेरी नेचुरल एक्टिंग ही थी, जो दर्द की वजह से निकली थी।

जयदीप अहलावत ने धर्मेंद्र के साथ काम करने के अनुभव पर कहा कि मेरे फिल्म के ज्यादातर सीन उनके साथ थे और मुझे कभी नहीं लगा कि इतना बड़ा स्टार हमारे साथ काम कर रहा है, क्योंकि वे हमारे परिवार के हिस्से की तरह काम कर रहे थे।

धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को उनके जुहू स्थित घर में हुआ था। अभिनेता काफी समय से उम्र संबंधी परेशानियों के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे। अभिनेता का जाना पूरे हिंदी सिनेमा के लिए अपूर्ण क्षति है और उनकी कमी को भर पाना नामुमकिन है। अभिनेता की अंतिम फिल्म 'इक्कीस' 1 जनवरी को रिलीज होने वाली है। फैंस फिल्म के रिलीज का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं।

--आईएएनएस

पीएस/एबीएम

Share this story

Tags