Kangana Ranaut: कंगना रनौत की नई फिल्म का ऐलान होते ही लेखक ने लगाया चोरी का आरोप
अक्सर विवादों में रहने वाली बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत ने बीते दिन यानी गुरूवार को अपनी अगली फिल्म का ऐलान किया था। लेकिन जैसे ही अभिनेत्री ने अगली फिल्म का ऐलान किया वैसे ही फिल्म विवादों मे आ गई। कंगना रनौत की अगली फिल्म मणिकर्णिका मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा है। फिल्म की कहानी महमूद गजनवी को दो बार हराने वाली रानी दिद्दा पर आधारित होने वाली है। फिल्म मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा का ऐलान होते ही ये विवादों में आ गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म का ऐलान होते ही कई लोगों ने दिद्दा: द वॉरियर क्वीन ऑफ कश्मीर के लेखक आशीष कौल को बधाई देना शुरू कर दिया। अब ऐसे में आशीष कौल को लग गया कि उनके द्वारा लिखी गई किताब पर आधारित फिल्म का निर्माण कंगना रनौत करने वाली है।
इस वक्त की आई ताजा खबरों के अनुसार इसी साल कोरोना लॉकडाउन के दौरान आशीष ने अभिनेत्री से अपनी किताब के हिंदी संस्करण का फॉरवर्ड पैरा लिखवाने के लिए एक मेल किया ज्ञिा। अब इस पर अशीष का आरोप है कि कंगना रनौत ने उनकी पुरानी कहानी ही चुरा ली है और अब इस पर वो फिल्म का निमार्ण करने वाली है। हाल ही में एक खास बातचीत में आशीष ने बताया कि वो इसे एक इंटेलेक्चुअल चोरी कहेंगे।
आशीष ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, अपने अधिकारों के लिए लड़ने वालीं कंगना ने मेरी कहानी चुराकर मेरे जैसे राइटर्स के अधिकारों का हनन किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि उनको कंगना रनौत से ऐसी उम्मीद नहीं थी। खैर अब इस मामलें में कितनी सच्चाई है इसके बारे में साफ तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है।
हालांकि अब ये देखना है कि कंगना रनौत की इस पर क्या प्रतिक्रिया सामने आती है। अगर हम बात करें कंगना रनौत के काम की तो वो आने वाले दिनों में एक नहीं कई फिल्मों में नजर आने वाली है। जिसमे उनकी तेजस, धाकड़ और थलाइवी जैसी फिल्में शामिल है।
जल्द ही ऑफ एयर होने वाला टीवी का फेमस शो गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा
Kangana Ranaut: कंगना रनौत की नई फिल्म का ऐलान होते ही लेखक ने लगाया चोरी का आरोप

