Kangana Ranaut: जावेद अख्तर मामले पर कंगना रनौत की सामने आई प्रतिक्रिया, कहा गीदड़ों की झुंड
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेता कंगना रनौत पिछले काफी समय से अपने विवादित बयान की वजह से चर्चा में बनी हुई है। अब अभिनेत्री कंगना रनौत के विवाद के बाद उनकी मुसीबतें बढ़ गई हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में कंगना रनौत को कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। गौरतलब है कि जावेद अख्तर ने अभिनेत्री के खिलाफ मानहानिक का मामले को लेकर शिकायत की थी। जिसके बाद अब अभिनेत्री कंगना रनौत को कोर्ट ने पेश होने का आदेश दिया है। पिछले साल दिसंबर के महीने में अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ जावेद अख्तर ने मुंबई की एक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने मानहानि का मामला दर्ज करवाया था। मामला दर्ज होने के बाद जावेद अख्तर का बीते दिनों बयान भी दर्ज किया गया था।
अब इसी मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए कोर्ट ने जुहू पुलिस को मामले की जांच का आदेश दिया है। जिस पर पुलिस ने कहा कि इस मामले की अभी आगे जांच जरूरी है। हालांकि अब सोमवार को कंगना को कोर्ट ने पेश होने का आदेश दिया है। जिस पर अब अभिनेत्री की प्रतिक्रिया सामने आई है।
सोशल मीडिया पर अभिनेत्री ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि, गीदड़ों का एक झुंड और एक शेरनी। मजा आएगा। कंगना रनौत के इस पोस्ट को आप देख सकते है।
Geedaron ka ek jhund aur ek sherni …. mazaa aayega
https://t.co/xzsL7eQlYu
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 1, 2021
जिस पर अभिनेत्री के चाहने वालों की अलग अलग प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। गौरतलब है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही कंगना ने कई बयान दिए थे जिस पर काफी बवाल हुआ था।
इसी में कंगना ने एक खास बातचीत में जावेद अख्तर को लेकर कहा था कि उन्होंने यानी जावेद कंगना से ऋतिक रोशन के खिलाफ केस वापस लेने की धमकी दी थी। अगर वो ऐसा नहीं करेंगी तो उनके पास कुछ नहीं बचेगा। इसी को लेकर जावेद ने कंगना पर मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है।
Alia Bhatt-Ranveer Singh: करण जौहर की अगली फिल्म में रोमांस करते हुए नजर आएंगे आलिया भट्ट-रणवीर सिंह
Ayushmann Khurrana: आयुष्मान खुराना की फिल्म डॉक्टर जी में नजर आएंगी ये अभिनेत्री, ऐसा होगा रोल
Sidharth Shukla: सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला ने फैंस के साथ शेयर की ये बड़ी खुशखबरी

