'इक्कीस' में अगस्त्य नंदा की एक्टिंग देख दर्शक बने फैन, धर्मेंद्र ने किया इमोशनल
मुंबई, 1 जनवरी (आईएएनएस)। अगस्त्य नंदा, सिमर भाटिया, जयदीप अहलावत और धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर दर्शकों की तरफ से मिलाजुला रिस्पांस देखने को मिल रहा है।
दर्शकों को अगस्त्य नंदा की एक्टिंग पसंद आई, लेकिन फिल्म के पहले हॉफ को दर्शकों ने थोड़ा स्लो और बोरिंग बताया। तो चलिए जानते हैं कि फिल्म 'इक्कीस' देखकर आए दर्शकों का क्या कहना है।
'इक्कीस' देखकर आए एक दर्शक ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि फिल्म अच्छी है और देशभक्ति के जज्बे को दिखाती है, लेकिन फिल्म का पहला पार्ट थोड़ा लंबा और स्लो है, जो फिल्म को बोरिंग बनाता है, लेकिन सेकेंड हॉफ में फिल्म बहुत इंटरेस्टिंग हो जाती है, क्योंकि सेकेंड हॉफ में वॉर के सीन्स को फिल्माया गया है, जो आंखें नम कर देने वाले थे। दर्शक ने बताया कि धर्मेंद्र की आवाज और अदाकारी ने इमोशनल कर दिया।
एक अन्य दर्शक ने बताया कि धर्मेंद्र फिल्म की आत्मा हैं। दर्शक ने अगस्त्य नंदा की एक्टिंग की तारीफ कर कहा कि वे रोमांस और एक्शन दोनों ही मामलों में हीरो मटीरियल हैं और उनका फ्यूचर बहुत ब्राइट है। जयदीप अहलावत ने भी बहुत अच्छा काम किया है।
एक महिला दर्शक ने बताया कि वे फिल्म सिर्फ धर्मेंद्र को देखने गई थीं, क्योंकि उनके निधन के बाद उन्हें स्क्रीन पर देखने का यह आखिरी मौका था। दर्शक अभिनेता से एक इमोशनल कनेक्शन फील करते हैं। महिला ने बताया कि फिल्म में निर्देशक श्रीराम ने वॉर के दृश्यों को बहुत अच्छे से दर्शाया है और फिल्म का डायरेक्शन भी बहुत अच्छा है।
फिल्म 'इक्कीस' पहले दिसंबर के महीने में रिलीज होनी थी, लेकिन फिल्म 'धुरंधर' की वजह से फिल्म की रिलीज को टालना पड़ा। फिल्म तकरीबन 200 करोड़ के बजट में तैयार हुई है, और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म पहले दिन 5 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है। माना ये भी जा रहा है कि फिल्म 'धुरंधर' आज भी सिनेमाघरों में देखी जा रही है और ये फिल्म 'इक्कीस' की कमाई पर असर डाल सकती है। फिल्म ने कमाई के मामले में वैश्विक स्तर पर 1000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पूरा कर लिया है।
--आईएएनएस
पीएस/डीकेपी

