Samachar Nama
×

'तुम हम सबके लिए बेहद खास', चचेरे भाई ईशु के लिए ऋतिक रोशन ने किया इमोशनल पोस्ट

मुंबई, 2 जनवरी (आईएएनएस)। सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने नए साल के मौके पर अपने चचेरे भाई ईशान रोशन (जिन्हें प्यार से ईशु कहते हैं) के लिए इंस्टाग्राम पर एक बेहद भावुक और दिल छूने वाला पोस्ट लिखा है।
'तुम हम सबके लिए बेहद खास', चचेरे भाई ईशु के लिए ऋतिक रोशन ने किया इमोशनल पोस्ट

मुंबई, 2 जनवरी (आईएएनएस)। सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने नए साल के मौके पर अपने चचेरे भाई ईशान रोशन (जिन्हें प्यार से ईशु कहते हैं) के लिए इंस्टाग्राम पर एक बेहद भावुक और दिल छूने वाला पोस्ट लिखा है।

इस पोस्ट में ऋतिक ने ईशान को न सिर्फ अपना भाई बताया, बल्कि जीवन का सबसे करीबी साथी भी कहा। ऋतिक ने लिखा, "ईशान, तुम्हारी मौजूदगी मेरे जीवन में खून के रिश्ते से कहीं ज्यादा गहरी और महत्वपूर्ण है। ईशान, तुम एक दुर्लभ और असाधारण इंसान हो, जो न सिर्फ मेरे बल्कि पूरे परिवार के हर सदस्य की जिंदगी में अनगिनत खुशियां लाने की वजह है।"

ऋतिक ने बताया कि ईशान जितना खुद समझते हैं, उससे कहीं ज्यादा वह परिवार के लिए खास हैं। पिछले कुछ सालों में ऋतिक ने ईशान को एक समर्पित और जुनूनी फिल्ममेकर बनते देखा है। अभिनेता ने भाई ईशान के लिए आगे लिखा, "सच बताऊं तो तुम्हारी खामोशी में छिपी ताकत, विनम्रता में मौजूद ताकत और अपनी जगह बनाने की लगातार कोशिश से बेहद प्रभावित हूं। ये गुण मुझे प्रेरित करते हैं।"

उन्होंने ईशान को सलाह दी कि वह अपनी अंदर की ताकत को पहचानें और निडर होकर आगे बढ़ें। ईशान रोशन फिल्म इंडस्ट्री में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं और अब खुद निर्देशन की ओर बढ़ रहे हैं। ऋतिक अक्सर भाई का सपोर्ट करते नजर आते हैं।

हाल ही में ऐश्वर्या के साथ शादी के बंधन में बंधे भाई ईशान को जिंदगी के नए अध्याय के लिए बधाई देते हुए ऋतिक रोशन ने लिखा, "आज जब तुम और ऐश्वर्या जिंदगी की नई शुरुआत कर रहे हो तो मैं शुभकामनाएं देता हूं। मैं चाहता हूं कि तुम अपनी निजी जिंदगी (पति-पत्नी के रिश्ते) में भी उतनी ही सफलता पाओ, जितनी अपने प्रोफेशनल करियर में हासिल की है।"

बधाई देने के साथ ही वह ऐश्वर्या का परिवार में स्वागत करते हुए कहते हैं, "ऐश्वर्या, तुम बाहर से जितनी सुंदर हो, अंदर से भी उतनी ही खूबसूरत।"

--आईएएनएस

एमटी/डीएससी

Share this story

Tags