फैजाबाद : 195 करोड़ खर्च पर हॉस्पिटल निर्माण अब भी अधूरा

राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज में 200 बेड के लिए तैयार हो रहे छह मंजिला भवन का निर्माण कार्य 195 करोड़ खर्च होने के बाद भी अधूरा है।इस बाबत शासन में पत्राचार किया गया है। इतना ही नहीं परिसर की तलाश व अन्य मानकों को पूरा करने में हुई देरी से अब करीब 15 से 16 करोड़ का जीएसटी भी भारी पड़ रहा है। इसकी वजह बजट का अभाव है। इसे पूरा करने के लिए अभी 34 करोड़ रुपये की और जरूरत है।
शासन की तरफ से मेडिकल कॉलेज में इलाज की बेहतर सुविधा के लिए दो सौ बेड का अतिरिक्त हॉस्पिटल बनाने की मंजूरी वर्ष 2014 में मिली थी। इसके साथ ही कॉलेज में तैनात नर्सेज के लिए 28 बेड का हॉस्टल व 32 जूनियर चिकित्सकों के लिए आवास निर्मित होना है। बजट मिलने के बाद भी तीन वर्ष बाद कार्य शुरू किया जा सका। इस बीच महंगाई बढ़ने से कार्य पूरा होने में बजट की कमी बाधा बन गई। पत्राचार के उपरांत शासन ने वर्ष 2019 में इलेक्ट्रिकल कार्यों के लिए छह करोड़ रुपये स्वीकृत किए, लेकिन अभी कार्य को पूरा करने में करीब 34 से 35 करोड़ रुपये की जरूरत है। इस वजह से कार्य रुक गया है।