Ines de Ramon के साथ रोमांटिक डेट पर निकले हॉलीवुड सुपरस्टार Brad Pitt, आखिर अबतक क्यों नही लगाईं रिश्ते पर मोहर
हॉलीवुड न्यूज़ डेस्क - ब्रैड पिट पहले ही एंजेलिना जोली से तलाक ले चुके हैं। जिसके बाद इनेस डी रामोन के साथ ब्रैड पिट के रिश्ते को लेकर कई बातें सामने आ रही हैं। कुछ समय पहले ब्रैड पिट और इनेस डी रामोन वेनिस फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर साथ नजर आए थे। जिसके बाद अचानक से उनके रिश्ते को लेकर बातें होने लगी। अब सोशल मीडिया पर कुछ और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों साथ में रोमांटिक डेट पर जाते नजर आ रहे हैं। इसके बाद से ही अब दोनों के रिश्ते को ऑफिशियल माना जा रहा है। यह भी पढ़ें- बेटी आराध्या बच्चन के साथ विदेश से भारत लौटीं ऐश्वर्या राय बच्चन, एयरपोर्ट से सामने आईं तस्वीरें
अब तक हो चुका है रिश्ता कंफर्म
पिट और डी रामोन को पहली बार नवंबर 2022 में सिंडी क्रॉफर्ड और रैंडी गेरबर के साथ बोनो कॉन्सर्ट में देखा गया था। जिसके बाद से उनके रिश्ते की अफवाहें सामने आने लगी थीं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि तब दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू ही किया था।
जिसके बाद इस साल की शुरुआत में डी रामोन के एक करीबी सूत्र ने पीपल को बताया था कि रिश्ता अभी बहुत नया है और डी रामोन इसे और समय देने के बारे में सोच रहे हैं। हालांकि, इस पर अभी तक ब्रैड पिट की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। जिसके बाद अब दावा किया जा रहा है कि सीरियल रिलेशनशिप में होने के बावजूद ब्रैड पिट इस रिश्ते पर खुलकर बात नहीं करना चाहते हैं।