अब ऐसी फिल्में करना चाहती हैं 'भक्षक' अभिनेत्री भूमि पेडनेकर
मुंबई, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। मनोरंजन जगत को ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ जैसी सफल फिल्म देने वाली अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने आईएएनएस के साथ बातचीत की। इस दौरान अभिनेत्री ने हिंदी सिनेमा में अपनी यात्रा के बारे में बात की।
भूमि पेडनेकर ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान बताया कि वह वास्तव में अपने सपनों को जी रही हैं। हिंदी सिनेमा में अपनी यात्रा के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा 'पिछले 10 साल किसी सपने से कम नहीं रहे हैं, मैं वास्तव में अपने सपने को जी रही हूं।' 'मैं बचपन से यही चाहती थी और हर दिन सुबह उठकर मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं कि उन्होंने मुझे इस बेहतरीन इंडस्ट्री का हिस्सा बनाया।
अभिनेत्री हाल ही में लैक्मे फैशन वीक में रनवे पर वॉक करती नजर आई थीं। इसके साथ ही भूमि ‘दम लगा के हईशा’, ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’, ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘सोन चिड़िया’, ‘सांड की आंख’, ‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे’, ‘बधाई दो’, ‘भीड़’ और ‘अफवाह’ जैसी फिल्मों में शानदार काम कर आज एक अलग मुकाम पर हैं।
भूमि ने खुद को भाग्यशाली बताते हुए कहा ‘मैं भाग्यशाली रही हूं कि मुझे कुछ बेहतरीन फिल्म निर्माता मिले, जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया, कुछ बेहतरीन किरदार मिले और मैं वाकई उम्मीद करती हूं कि आगे भी ऐसे किरदार मिलते रहें।
पेडनेकर ने आगे कहा 'सिनेमा के जरिए प्रभाव छोड़ना मेरा उद्देश्य है और मैं वाकई उम्मीद करती हूं कि यह कभी खत्म न हो।'
आईएएनएस से बातचीत में भूमि ने बताया कि वह स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित एक ऐतिहासिक फिल्म करना चाहती हैं।'
उन्होंने कहा कि उन्होंने एक्शन और ऐतिहासिक फिल्मों में कभी हाथ नहीं आजमाया। भूमि ने कहा 'मैं एक्शन फिल्म या स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित कोई फिल्म करना चाहूंगी।'
अभिनय की बात करें तो भूमि को पिछली बार क्राइम थ्रिलर 'भक्षक' में देखा गया था, जो मुजफ्फरपुर शेल्टर केस पर आधारित थी। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर के साथ संजय मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव और साईं ताम्हणकर भी अहम रोल में थे।
--आईएएनएस
एमटी/एबीएम