Abhishek Bachchan-Ajay Devgn: जब कोरोना वायरस होने की वजह से अभिषेक बच्चन को पड़ी थी अजय देवगन से डांट
बॉलीवुड के मशहूर कलाकार अभिषेक बच्चन और अजय देवगन आने वाले दिनों में जल्द ही टीवी के मशहूर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में नजर आने वाले है। इस एपिसोड के प्रसारित होने से पहले मेकर्स ने एक प्रोमो रिलीज किया है। जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों कलाकार जमकर कपिल शर्मा की टीम के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे है। सिर्फ इतना नहीं इस दौरान अभिषेक बच्चन और अजय देवगन ने एक दूसरे के कई किस्से भी शेयर किए हैं। कपिल शर्मा से बातचीत के दौरान अभिषेक बच्चन कहते हैं कि किस तरह से कोरोना वायरस होने के बाद उनको अजय देवगन का फोन आया था उनको अजय से बहुत डांट पड़ी थी।
एक सवाल के दौरान अभिषेक बच्चन ने बताया कि, कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अजय का उन्हें कॉल आया था और उन्होंने डांटने वाले अंदाज में उनसे पूछा था कि क्या हो गया ये? कैसे हो गया? इस पर अभिषेक ने जवाब देते हुए कहा कि, बाद में उन्हें ये बात समझ में आई कि अजय कुछ ही दिन पहले उनसे मिलने आए थे।
इसके अलावा और भी ढेर सारी मस्ती और मजाक दोनों ने एक दूसरे के साथ किया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभिषेक बच्चन और अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म बिग बुल के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे।
अगर हम फिल्म बिग बुल की बात करें तो इसमे अभिषेक बच्चन हर्षद मेहता का किरदार निभाने वाले है जो एक स्टॉकब्रोकर है। फिल्म जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जा रहा है। अभिषेक बच्चन और अजय देवगन की जोड़ी इससे पहले फिल्म बोल बच्चन में देखी जा चुकी है।
Sara Ali Khan: फिल्मों में अपनी दादी को देखकर हैरान होती है सारा अली खान
Aamir Khan: सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे आमिर खान, सामने आया ये बड़ा कारण

