Samachar Nama
×

Bollywood Strikes Back: अर्नब गोस्वामी पर सलमान खान का इनडायरेक्टर कमेंट, टीआरपी पाने के लिए ऐसा खेल ना खेलो

छोटे परदे का मशहूर और विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस कई दिनों से चर्चा में बना हुआ है। जब से इस शो की शुरूआत हुई है तभी से इसका जलवा लगातार कायम है। लेकिन बीते दिन के एपिसोड यानी बिग बॉस 14 के पहले वीकेंड के वारल में सलमान खान का एक नया रूतबा देखने
Bollywood Strikes Back: अर्नब गोस्वामी पर सलमान खान का इनडायरेक्टर कमेंट, टीआरपी पाने के लिए ऐसा खेल ना खेलो

छोटे परदे का मशहूर और विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस कई दिनों से चर्चा में बना हुआ है। जब से इस शो की शुरूआत हुई है तभी से इसका जलवा लगातार कायम है। लेकिन ​बीते दिन के एपिसोड यानी बिग बॉस 14 के पहले वीकेंड के वारल में सलमान खान का एक नया रूतबा देखने को मिला। जी हां आपको बता दें कि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और सलमान खान ने बिग बॉस 14 के प्रतियोगियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वो अपने अपने गेम को अच्छे से आगे बढ़ाए। Bollywood Strikes Back: अर्नब गोस्वामी पर सलमान खान का इनडायरेक्टर कमेंट, टीआरपी पाने के लिए ऐसा खेल ना खेलोसलमान खान ने बिग बॉस 14 फेक टीआरपी को लेकर भी तंज कसते हुए नजर आए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान ने बिग बॉस 14 के प्रतियोगियों को टीआरपी को लेकर कुछ बात कही है। जिसमे अभिनेता ने घरवालों को समझाते हुए नजर आए ळै कि टीआरपी पाने के लिए ऐसा खेल ना खेलो की कि चैनल बंद हो जाए। Bollywood Strikes Back: अर्नब गोस्वामी पर सलमान खान का इनडायरेक्टर कमेंट, टीआरपी पाने के लिए ऐसा खेल ना खेलोसलमान खान ने कहा कि बिग बॉस के अंदर या फिर किसी भी शो के अंदर सही गेम खेलना चाहिए, टीआरपी के लिए कुछ भी ऐसा नहीं खेलो। इसके अलावा अभिनेता ने जो कहा है वो सभी के सामने है। हालांकि इस दौरान सलमान खान ने किसी टीवी चैनल और पत्रकार का नाम नहीं लिया है। लेकिन सलमान खान ने जो बात कही है उससे ये साफ जाहिर हो रहा है कि सलमान खान का इशारा किस तरफ है। Bollywood Strikes Back: अर्नब गोस्वामी पर सलमान खान का इनडायरेक्टर कमेंट, टीआरपी पाने के लिए ऐसा खेल ना खेलोआपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉलीवुड के कई प्रोडक्शन हाउसेस ने बॉलीवुड का सच दिखाने की वजह से दो मीडिया न्यू चैनल पर दिल्ली होई कोर्ट में केस दर्ज किया है। जिसमे बॉलीवुड के सभी बड़े और मशहूर सेलेब्स के नाम शामिल है जिनकी फिल्में आप अक्सर देखा करते है। इन सेलेब्स को मीडिया का सच दिखाना अच्छा नहीं लगा है। जिसकी वजह से केस दर्ज किया गया है। हाालंकि अब ये देखना है कि इस मामले में आगे क्या होता है।Bollywood Strikes Back: अर्नब गोस्वामी पर सलमान खान का इनडायरेक्टर कमेंट, टीआरपी पाने के लिए ऐसा खेल ना खेलो

Bollywood Strikes Back: मीडिया पर केस करने वालों पर कंगना रनौत का वार, कहा ड्रग्स, उत्पीड़न जिहाद का गटर है बॉलीवुड

Amrita Rao Pregnancy: जल्द ही मां बनने वाली है शाहिद कपूर की ये अभिनेत्री

Bollywood Strikes: बॉलीवुड खान्स सहित 38 प्रोडक्शन हाउस ने किया टीवी चैनल और पत्रकारों पर मुकदमा

Share this story