Kangana Ranaut vs Diljit Dosanjh: कंगना ने दिलजीत दोसांझ से कहा, मैं तुझसे माफी मांगूंगी अगर तुम कहो कि खालिस्तानी नहीं है
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है। शायद ही ऐसा कोई दिन होगा जिस दिन कंगना रनौत को लेकर कोई ना कोई खबरें ना आती हो। इसके अलावा कंगना रनौत देश के मुद्दों पर भी खुलकर अपनी राय रखती है फिर चाहे अभिनेत्री इसके लिए विवादों में ही क्यों ना आ जाए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना का एक ट्वीट वायरल हो रहा है जिस पर भारत में घमासान मचा हुआ है। रिहाना इस पोस्ट पर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और राजनीतिक लोगों की अलग अलग प्रतिक्रिया सामने अ रही है। इस पर हर किसी ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिसमे अभिनेत्री कंगना रनौत का नाम भी शामिल है। कंगना ने रिहाना के ट्वीट का जवाब देते हुए किसानों का आंतकवादी तक कह दिया था।
कंगना रनौत के इसी पोस्ट पर सिंगर दिलजीत दोसांझ ने जवाब दिया है। सोशल मीडिया पर दोनों के बीच घमासान मचा हुआ है। जिसमे दोनों एक दूसरे के पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे है। सिंगर ने कंगना पर निशाना साधते हुए कहा कि हिन्दुस्तान में रहने वाले सभी लोग हिन्दुस्तानी हैं।
Teri Canada gang kuch bhi kar payegi … Khalistan sirf tum logon ke dimaag ka jo empty space hai uska naam rahega, hum iss desh ke tukde nahin hone denge, karlo jitne chahe dangge aur strikes #IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda https://t.co/sXkXMRMtxl
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 3, 2021
इस पर कंगना ने दिलजीत ने वार करते हुए लिखा कि, तेरी कनाडा गैंग कुछ नहीं कर पाएगी। खालिस्तान सिर्फ तुम लोगों के दिमाग का जो खालीपन है उसका नाम है।
हम इस देश के टुकड़े नहीं होने देंगे। कर लो जितने चाहे दंगे और स्ट्राइक्स। इसके अलावा कंगना ने एक और पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि, बोल तू खालिस्तानी नहीं है। कह कि तू खालिस्तान ग्रुप का सपोर्ट नहीं करता जो धरने में शामिल हुआ है। अभिनेत्री ने कहा कि अगर तू यह कहता है तो मै।
Oh Tera Kalli Da Ni Haiga DESH …
Ki Ho Geya Tainu …?
Kiney Bulekha Pa Ta Tainu … ?
DESH SAREYA DA BHAI…
Hosh KAR Hosh …
INDIA SADA V AA BHAI…
TU JA YAAR.. BORE NA KAR … https://t.co/FyBkcM2h87
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) February 3, 2021
माफी मांगूगी और तुझे देशभक्त कहूंगी। हालांकि इस पर सिंगर दिलजीत दोसांझ ने कहा कि अब वो कंगना के किसी भी पोस्ट का जवाब नहीं देने वाले है।
वैसे दिलजीत की इस बात से जाहिर हो रहा है कि कंगना जो कह रही है वो सही कह रही है वरना दिलजीत भी कंगना के द्वारा इतनी बड़ी बात कहने पर भी वो चुप हो गए हैं? ये अपने आप में एक बड़ी बात है। हालांकि असल माजरा क्या है ये तो कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ ही जानते होंगे।
बिग बॉस से बेघर होते ही विकास गुप्ता ने इन तीन लोगों के खिलाफ कर रहे ऐसी प्लानिंग
Malaika Arora: ओवरसाइज शर्ट में दिशा मलाइका अरोड़ा का स्टाइलिश अंदाज, तस्वीर वायरल



