Samachar Nama
×

Kader Khan: इस अभिनेता की वजह से कादर खान को मिली थी बॉलीवुड में पहचान, पहले बच्चों को पढ़ाते थे अभिनेता

कादर खान बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता थे जो फिल्मों में आने से पहले एक प्रोफेसर के तौर पर काम किया करते थे। कादर खान के एक प्रोफेसर से अभिनेता और लेखक बनने की कहानी काफी दिलचस्प है। कादर खान मुंबई के भायखला में स्थित एमएस साबू सिद्दीकी इंजीनियरिंग कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर थे।
Kader Khan: इस अभिनेता की वजह से कादर खान को मिली थी बॉलीवुड में पहचान, पहले बच्चों को पढ़ाते थे अभिनेता

कादर खान बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता थे जो फिल्मों में आने से पहले एक प्रोफेसर के तौर पर काम किया करते थे। कादर खान के एक प्रोफेसर से अभिनेता और लेखक बनने की कहानी काफी दिलचस्प है। कादर खान मुंबई के भायखला में स्थित एमएस साबू सिद्दीकी इंजीनियरिंग कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर थे। उनका बचपन काफी गरीबी में बीता था। उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वो स्कूल जा सके इसलिए उनकी मां उनको मदरसे में पढ़ाई के लिए भेजती थी। कादर खान बचपन से ही लोगों की नकल कर​ते थे। उनके इसी हुनर ने उनको मंच तक पहुंचाने का काम किया था। कादर खान ने महज दसा साल की उम्र में ही नाटको में काम करना शुरू किया था।Kader Khan: इस अभिनेता की वजह से कादर खान को मिली थी बॉलीवुड में पहचान, पहले बच्चों को पढ़ाते थे अभिनेता जब कादर खान नाटको में काम करते थे तो उनको पैसे मिलते थे वो इसी पैसे से अपनी पढ़ाई करते थे ऐसे में में उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी और प्रोफेसर बन गए थे। हालांकि इस दौरान वो अपने नाटकों का काम भी जारी रखा और दिन पर ​​दिन उनके अभिनय में निखार अपने आप अनुभव के साथ आता गया।Kader Khan: इस अभिनेता की वजह से कादर खान को मिली थी बॉलीवुड में पहचान, पहले बच्चों को पढ़ाते थे अभिनेता एक बार की बात है कि जब कादर खान नाटक ताश के पत्ते में काम कर रहे थे। एक्टर जलाल आगा ने उनका शो देखा और दिलीप कुमार को बताया कि वो ये नाटक जरूर देखें। जिसमे उन्होंने बताया कि इस नाटक में एक कलाकार काम कर रहा है जिसका काम काबिलेतारीफ है। Kader Khan: इस अभिनेता की वजह से कादर खान को मिली थी बॉलीवुड में पहचान, पहले बच्चों को पढ़ाते थे अभिनेताजलाल की बात सुनकर दिलीप कुमार कादर खान का नाटक देखने पहुंच गए। कादर खान का अभिनय देख दिलीप कुमार प्रभावित हुए। इसके बाद वहीं पर दिलीप कुमार ने ऐलान किया कि कादर खान उनकी अगली ​फिल्म सगीना और बैराग में कम करेंगेे।Kader Khan: इस अभिनेता की वजह से कादर खान को मिली थी बॉलीवुड में पहचान, पहले बच्चों को पढ़ाते थे अभिनेता बस यहीं से शुरू हुआ कादर खान के हिंदी ​फिल्मों के अभिनय का सफर। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और इसके बाद फिल्म की कहानी लिखने का काम भी शुरू किया और उनके काम की वजह से उनको कई फिल्मों के आफर भी आने लगे।Kader Khan: इस अभिनेता की वजह से कादर खान को मिली थी बॉलीवुड में पहचान, पहले बच्चों को पढ़ाते थे अभिनेता

Bigg Boss 14: तीसरे सप्ताह भी बिग बॉस 14 को नहीं मिली टीवी टीआरपी में टॉप 5 में एंट्री

90s these popular stars: आयशा झुलका से लेकर कुमार गौरव तक ये सेलेब्स आज जी रहे गुमनामी की जिंदगी

TV celebs pregnant wife: प्रेग्नेंसी के दौरान अपनी बीवियों का खास ख्याल रख रहे हैं ये कलाकर

Share this story