Samachar Nama
×

दृश्यम 2 की इशिता दत्ता शादी के 6 साल बाद बनेगी मां, ऐसे खुला राज

दृश्यम 2 की इशिता दत्ता शादी के 6 साल बाद बनेगी मां, ऐसे खुला राज

मनोरंजन न्यूज़ डेस्क, दृश्यम 2 एक्ट्रेस इशिता दत्ता जल्द ही खुशखबरी सुनाने वाली हैं। वह प्रेग्नेंट हैं और उनका लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। बता दें कि इशिता दत्ता ने साल 2017 में टीवी और बॉलीवुड एक्टर वत्सल सेठ से शादी की थी। दोनों शादी के 6 साल बाद माता-पिता बनने वाले हैं। दृश्यम 2 में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस इशिता दत्ता की घर-घर में गूंज होने वाली है। वह इन दिनों प्रेग्नेंट हैं। हाल ही में जब उन्हें स्पॉट किया गया तो ये राज खुल गया। यहां इशिता दत्ता बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं। उन्होंने पैपराजी के सामने पोज दिए और लेटेस्ट लुक देख लोग इशिता को बधाई देने लगे। बता दें कि इशिता बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की बहन हैं।

ajay devgn was the matchmaker of drishyam 2 actor ishita dutta and vatsal  seth - अजय देवगन ने खोजा है अपनी दृश्यम वाली बेटी के लिए लड़का? जानें कैसे  हुई वत्सल सेठ

हालांकि इशिता दत्ता ने अब तक प्रेग्नेंसी को लेकर न तो कोई पोस्ट किया है और न ही कोई जानकारी दी है। लेकिन पैपराजी के कैमरे ने उनका ये राज छुपा नहीं पाया. हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। इस दौरान पैपराजी ने उन्हें स्पॉट कर लिया। साथ ही कैप्शन में बताया कि वह जल्द ही मां बनने वाली हैं. इसके बाद उनके तमाम फैन्स ने भी उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया।

REVEALED: Drishyam actress Ishita Dutta makes a post marriage comeback with  this film : Bollywood News - Bollywood Hungama

दो साल पहले भी इशिता दत्ता के प्रेग्नेंट होने की अफवाहें उड़ी थीं। तब एक्ट्रेस ने आगे आकर इन गॉसिप्स को खारिज कर दिया। उसने बताया कि वह गर्भवती नहीं है। हालांकि इसके बाद उन्होंने पिछले साल रिलीज हुई दृश्यम 2 की शूटिंग की और सुपरहिट साबित हुई। जिसमें अजय देवगन, श्रिया सरन और अक्षय खन्ना से लेकर तब्बू जैसे सितारे नजर आए।

Drishyam' actress Ishita Dutta signs her first film post marriage

फिल्म 'दृश्यम 2' की सफलता पर बोली एक्ट्रेस इशिता दत्ता, यूं जाहिर की खुशी बता दें कि इशिता दत्ता ने साल 2017 में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता वत्सल सेठ से शादी की थी। विशाल को इंडस्ट्री में पहचान अजय देवगन की टार्डन द वंडर कार से मिली थी। इसके बाद वह एक हसीना थी और हासिल जैसी फिल्मों में नजर आईं।

Share this story