Samachar Nama
×

ये क्या सिद्धार्थ की मौत के दो साल बाद बॉयफ्रेंड बनाना चाहती हैं शहनाज, फेंस भोंचक्के
 

ये क्या सिद्धार्थ की मौत के दो साल बाद बॉयफ्रेंड बनाना चाहती हैं शहनाज, फेंस भोंचक्के

मनोरंजन न्यूज़ डेस्क, शाहिद कपूर इस बार अपनी ओटीटी डेब्यू वेब सीरीज 'फर्जी' के प्रमोशन के लिए शहनाज गिल के चैट शो 'देसी वाइब्स' पर आए। इस दौरान शहनाज ने कहा कि वह बॉयफ्रेंड बनाना चाहती हैं, जिसके बाद फैंस को सिद्धार्थ शुक्ला की याद आ गई। 'बिग बॉस 13' में नजर आ चुकीं शहनाज गिल अब एक ऐसा नाम बन गई हैं, जो आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। पंजाब की कटरीना कैफ कही जाने वाली शहनाज को कोई नहीं जानता था लेकिन अब वह किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। शहनाज इन दिनों अपने शो 'देसी वाइब्स विद शहनाज गिल' को लेकर भी चर्चा में हैं। हाल ही में शाहिद कपूर शहनाज के शो का हिस्सा बने जहां उन्होंने कहा कि वो बॉयफ्रेंड बनाना चाहती हैं जिसके बाद फैंस को सिद्धार्थ शुक्ला की याद आ गई.

Shehnaaz Gill finally responds to the death of her boyfriend Sidharth  Shukla, check out full details | The Youth

दरअसल, इस बार शाहिद कपूर अपनी ओटीटी डेब्यू वेब सीरीज 'फर्जी' के प्रमोशन के लिए शहनाज गिल के चैट शो 'देसी वाइब्स' में पहुंचे। इस दौरान शहनाज शाहिद से कहती हैं कि शहबाज (शहनाज के भाई) उनके बहुत बड़े फैन हैं और उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड से कहा है कि वह अभिनेता के साथ शूटिंग करने जा रहे हैं। यह सुनकर शाहिद शाहबाज को फोन करते हैं और उनसे बात करते हैं।

Shehnaaz kaur gill latest magazine photoshoot by face wear crop top open  jacket button | | काउच पर बैठकर पहले से ज्यादा ग्लैमरस हुईं शहनाज गिल,  दिखाईं ऐसी अदाएं फैंस रह गए

शाहिद फिर शहनाज़ से दोनों भाई-बहनों के बीच के अंतर के बारे में पूछते हैं, जिस पर वह बताती हैं कि शहबाज़ उनसे तीन साल छोटा है। इस पर शाहिद कहते हैं कि लगता है उनका भाई बड़ा है। इसके बाद शाहिद शहनाज से कहते हैं कि भगवान तुम्हें ढेर सारे भाई दे। ये सुनते ही शहनाज का मुंह घूम जाता है और वो कहती हैं कि मैं क्यों भाई बनाऊं? तो शाहिद कहते हैं कि आपके आसपास ऐसे मजबूत भाई हों तो अच्छा रहेगा। इस पर शहनाज कहती हैं, 'मुझे भाई नहीं बॉयफ्रेंड चाहिए। मैं इसके लिए बाउंसर लाऊंगा।

Katrina Kaif Of Punjab Changed Her Fashion After Bigg Boss Pictures Of Her  On Social Media | पंजाब की कैटरीना कैफ ने बिग बॉस के बाद बदला अपना फैशन,  सोशल मीडिया परशहनाज के बॉयफ्रेंड बनाने की बात पर फैंस के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. सभी सिद्धार्थ शुक्ला को शहनाज के लिए बेस्ट कह रहे हैं. फैंस का कहना है कि सिडनाज की जोड़ी सबसे अच्छी थी। बता दें कि सिद्धार्थ और शहनाज की मुलाकात 'बिग बॉस 13' के दौरान हुई थी और दोनों की बॉन्डिंग को लोग पसंद करने लगे थे। शो के दौरान ही शहनाज को सिद्धार्थ से प्यार हो गया था, लेकिन तभी एक्टर की अचानक हुई मौत ने न सिर्फ शहनाज का बल्कि फैंस का भी दिल तोड़ दिया।

Share this story