Samachar Nama
×

Gauahar Khan Get Married Soon: टीवी अभिनेत्री गौहर खान इस शख्स के साथ करने वाली है शादी

छोटे परदे की मशहूर अभिनेत्री गौहर खान इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गौहर खान इस वक्त बिग बॉस में नजर आ रही है। कुछ समय पहले ही शुरू हुए टीवी के मशहूर विवादित शो बिग बॉस 14 में गौहर खान ने बतौर सीनियर प्रतियोगी
Gauahar Khan Get Married Soon: टीवी अभिनेत्री गौहर खान इस शख्स के साथ करने वाली है शादी

छोटे परदे की मशहूर अभिनेत्री गौहर खान इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गौहर खान इस वक्त बिग बॉस में नजर आ रही है। कुछ समय पहले ही शुरू हुए टीवी के मशहूर विवादित शो बिग बॉस 14 में गौहर खान ने बतौर सीनियर प्रतियोगी एंट्री की है। जिसकी वजह से अब उनको लेकर कई तरह की खबरें इन दिनों सामने आ रही है। अब इसी बीच अभिनेत्री गौहर खान को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है। वो ये है कि गौहर खान जल्द ही अपनी शादी करने वाली है। गौहर खान को लेकर इस वक्त खबरें सामने आ रही है कि वो अपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही है।Gauahar Khan Get Married Soon: टीवी अभिनेत्री गौहर खान इस शख्स के साथ करने वाली है शादी सोशल मीडिया पर गौहर खान और जैद दरबार को लेकर कई तरह की खबरें सामने आती रहती है। इसके अलावा गौहर खान और जैद दरबार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। आपको बता दें कि कुछ समय पहले एजाज खान ने कहा था कि, वो गौहर खान को पसंद करते है। तो इस पर जैद दरबार ने कहा था कि गौहर को बेहतर तरीके से जाने क्यो​कि उनमें और भी कई सारी खूबियां है। Gauahar Khan Get Married Soon: टीवी अभिनेत्री गौहर खान इस शख्स के साथ करने वाली है शादीजैद दरबार ने कहा था मैं बिल्कुल पोजेसिव फील नहीं करता हूं। मैं तो बल्कि चाहता हूं कि वह गौहर को और बेहतर तरीके से जानें क्योंकि वह बेहद अच्छी हैं। आगे उन्होंने कहा कि गौहर की खूबियों को उनसे बेहतर और कौन जान पाएगा। Gauahar Khan Get Married Soon: टीवी अभिनेत्री गौहर खान इस शख्स के साथ करने वाली है शादीइसके बाद जैद ने कहा कि, उनको लोग गौहर की सारी फोटो और वीडियो में टैग करते हैं और राहुल ने जब उन्हें बाहर मिलने के लिए कहा था तो उन्होंने जवाब दिया था कि वह “टेकन” हैं और इस साल ही शादी कर रही हैं। मैंने भी यही सुना है। खैर इस बारे में कोई साफ जानकारी सामने नहीं आई है। जैसे ही इस बारे में कोई जानकारी सामने आएगी हम आप तक जरूर बताएंगे।Gauahar Khan Get Married Soon: टीवी अभिनेत्री गौहर खान इस शख्स के साथ करने वाली है शादी

कसौटी जिंदगी के 2 के खत्म होते ही पार्थ समथान ने शुरू की वेब सीरीज मैं हीरो बोल रहा हूं की शूटिंग

Kangana Ranaut gets rape threat: कंगना रनौत को खुलेआम वकील ने दी रेप की धमकी, सोशल मीडिया पर हुआ घमासान

Vaani Kapoor Covid 19: कोरोना वायरस का शिकार हुई वाणी कपूर, चंडीगढ़ में कर रही है अगली फिल्म की शूटिंग

Share this story