फेमस एक्ट्रेस Raveena Tandon ने क्या सच में नशे में बुजुर्ग महिला के साथ की हाथापाई, जानिए इस वायरल वीडियो की सच्चाई
गॉसिप न्यूज़ डेस्क - बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन आज एक बड़े विवाद में फंस गई हैं। एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसके बाद उनके बारे में कई चौंकाने वाली बातें सुनने को मिलीं। एक्ट्रेस पर बीच सड़क पर मारपीट करने का भी आरोप लगा। कहा गया कि रवीना की कार ने एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिसके बाद बड़ा बवाल मच गया। खबरों में कहा गया कि जब एक्ट्रेस अपनी कार बैक कर रही थीं, तब पीछे खड़े 3 लोगों में से एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला घायल हो गई।

एक्ट्रेस पर गंभीर आरोप?
इसके बाद मामला गरमा गया और एक्ट्रेस ने लोगों के साथ गाली-गलौज और मारपीट भी की। इसके अलावा एक्ट्रेस लोगों को वीडियो बनाने से रोकती भी नजर आईं। हालांकि, इस दौरान एक महिला एक्ट्रेस को जेल भेजने की धमकी भी देती नजर आई। एक्ट्रेस पर शराब पीकर मारपीट करने का आरोप लगा। इसके बाद यह भी सुनने को मिला कि पुलिस पीड़ित परिवार का केस दर्ज नहीं कर रही है। वहीं, अब इस पूरे मामले की सच्चाई सामने आ गई है। आइए जानते हैं बीती रात क्या हुआ।
#CCTV
— RK Meena (@RKMeenajagarwad) June 2, 2024
सीसीटीवी रिकॉर्डिंग में साफ दिख रहा है कि की एक्ट्रेस रवीना टंडन की गाड़ी ने किसी भी महिला को टक्कर नहीं मारी है..!!
जैसा की दावा किया जा रहा था की महिला को गाड़ी ने टक्कर मारी है,इस सीसीटीवी में तो कही नही दिख रहा है।#Raveenatandon #mumbai pic.twitter.com/NsxMvDFWcS
सामने आई घटना की सच्चाई
आपको बता दें, यह पूरा ड्रामा एक्ट्रेस के घर के बाहर हुआ। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस का ड्राइवर कार को रिवर्स करके घर के अंदर पार्क कर रहा था। लेकिन कार को रिवर्स करते समय एक और कार सामने आ गई। इस कार में मौजूद लोगों को लगा कि रवीना टंडन की कार उनसे टकरा जाएगी। इसी बात पर सारा झगड़ा शुरू हुआ। उन लोगों ने एक्ट्रेस के ड्राइवर से मारपीट शुरू कर दी। ऐसे में जब हंगामे की आवाज एक्ट्रेस तक पहुंची तो वह घर से बाहर आईं और मामले को सुलझाने की कोशिश की। थोड़ी देर बाद सभी वहां से चले गए।

सारे आरोप झूठे थे
हालांकि किसी तरह पुलिस को इस मामले की जानकारी मिल गई और उन्होंने एक्ट्रेस को जांच के लिए थाने बुलाया। लेकिन इस मामले में न तो एक्ट्रेस ने और न ही दूसरे पक्ष ने कोई केस दर्ज कराया है। साथ ही अब यह भी सामने आया है कि इस घटना में न तो किसी कार की टक्कर हुई है और न ही कोई घायल हुआ है। ऐसे में यह मामला यहीं सुलझ गया है और मामला खत्म हो गया है।

