Samachar Nama
×

बॉलीवुड के वो कलाकार जिन्हे ‘खान’ सरनेम भी नहीं करवा पारा हिट

बॉलीवुड के गलियारों में सबसे बड़े कलाकारों नाम लिया जाए तो वह शाहरुख़ खान , आमिर खान और सलमान खान का नाम आपके जेहन में आता है। खान सरनेम बॉलीवुड की पहचान बन चूका है। लेकिन बहुत से कलाकार ऐसे भी है जो खान सरनेम होने के बाद भी एक बहुत बड़े फ्लॉप कलाकार साबित
बॉलीवुड के वो कलाकार जिन्हे ‘खान’ सरनेम भी नहीं करवा पारा हिट

बॉलीवुड के गलियारों में सबसे बड़े कलाकारों नाम लिया जाए तो वह शाहरुख़ खान , आमिर खान और सलमान खान का नाम आपके जेहन में आता है।  खान सरनेम बॉलीवुड की पहचान बन चूका है।  लेकिन बहुत से कलाकार ऐसे भी है जो खान सरनेम होने के बाद भी एक बहुत बड़े फ्लॉप कलाकार साबित हुई।  इस लिस्ट के कई कलाकारों के नाम आपको काफी हैरान कर सकते है।  

इमरान खान 

बॉलीवुड के वो कलाकार जिन्हे ‘खान’ सरनेम भी नहीं करवा पारा हिट

इमरान खान को बॉलीवुड के काम तो कई फिल्मो में मिला लेकिन ज्यादार फिल्मो में इमरान का हाल बेहाल रहे।  आमिर खान का साथ और नाम के पीछे खान होने के बाद भी इमरान कुछ खास नहीं कर पाए और एक फ्लॉप एक्टर साबित हुई।  

फरदीन खान 

बॉलीवुड के वो कलाकार जिन्हे ‘खान’ सरनेम भी नहीं करवा पारा हिट

बॉलीवुड के सुपरहिट एक्टर रहे फिरोज खान के बाटे फरदीन बॉलीवुड के गलियारों में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।  अपनी खरब एक्टिंग के चलते वह जल्द ही बॉलीवुड से गायब हो गए।  वही ड्रग्स मामले ने भी उसका नाम सामने आता रहा।  खान नाम भी उन्हें नहीं बचा पाया।  

सोहेल खान एंड अरबाज खान 

बॉलीवुड के वो कलाकार जिन्हे ‘खान’ सरनेम भी नहीं करवा पारा हिट

ये दोनों ही बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक सलमान खान के भाई है।  अरबाज खान और सोहेल ने बॉलीवुड के अपनी पकड़ ज़माने के लिए काफी कोशिश की लेकिन ये दोनों एक्टर फ्लॉप कलाकारों की लिस्ट में शामिल हुई।  सलमान भाई और खान सरनेम इन दोनों कलाकारों को कामयाब नहीं करवा पाया।  

फैसल खान 

बॉलीवुड के वो कलाकार जिन्हे ‘खान’ सरनेम भी नहीं करवा पारा हिट

सलमान के भाइयो की तरह फैजल खान भी बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने आए थे लेकिन फैजल एक बड़े फ्लॉप कलाकार साबित हुई।  उनकी दोनों फिल्मे जबरदस्त फ्लॉप साबित हुई।  खान फैसल खान सरनेम फैजल की किसी काम नहीं आया। 

 

Share this story