Bigg Boss 14: दिशा परमार को छोड़कर राहुल वैद्य ने रचाई राखी सावंत से शादी
छोटे परदे का मशहूर विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। इस शो में इस वक्त काफी हंगामा भी देखने को मिल रहा है। बीते दिनों इस शो में प्रतियोगी राहुल वैद्य की मां की एंट्री हुई है। अभिनेता की मां की एंट्री होने के बाद से उनकी शादी की चर्चा होने लगी है। इन दिनों दिशा परमार और राहुल वैद्य की शादी को लेकर इन दिनों कई तरह की खबरें सामने आ रही है।
बिग बॉस के शो में आई राहुल वैद्य की मां ने खुलासा किया था कि वो इसी साल मई में दिशा परमार और राहुल वैद्य की शादी करवाने के बारे में सोच रही है। इसके बाद से दोनों की शादी के चर्चे आम हो गए। लेकिन इसी बीच राहुल ने कुछ ऐसा कर दिया है जिससे दिशा परमार का दिल तार तार हो गया है। राहुल वैद्य ने दिशा परमार के प्यार को ठुकरा कर किसी और से शादी कर ली है और वो भी बिग बॉस 14 के घर में।
आप बिल्कुल सही सुन रहे है। राहुल ने बिग बॉस 14 की प्रतियोगी राखी सावंत के साथ शादी कर ली है। राखी और राहुल ने खूब मस्ती की। राहुल वैद्य से मां के बारे में बात करते हुए राखी सावंत ने कहा कि आज मेरी सासू मां आई थीं। ये बात बोलकर राखी सावंत ने उन बॉक्स को प्रणाम किया जहां पर राहुल वैद्य की मां बैठी थीं।
राखी राहुल से कहती है कि उनको सांसू मां से बात करने का मौका नहीं मिला वो उनसे कहती है कि मुझे अपनी बहू बना ले। ये सुनने के बाद राहुल राखी से शादी करने के लिए तैयार हो गए। दोनों ने बिग बॉस के घर में शादी के साफ फेरे लिए। राहुल की मां से आर्शीवाद भी लिया। इसके बाद दोनों हनीमून की प्लानिंग करने लग जाते है।
Sara Ali Khan: फिल्मों में अपनी दादी को देखकर हैरान होती है सारा अली खान
Aamir Khan: सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे आमिर खान, सामने आया ये बड़ा कारण

