Abhay 3 Web Series: वेब सीरीज अभय के तीसरे पार्ट में नजर आ सकते हैं कुणाल खेमू, शुरू हुआ काम
बॉलीवुड के अभिनेत कुणाल खेमू ने अपनी पिछली रिलीज फिल्म लूटकेस से सभी को प्रभावित किया था। उनके काम की काफी तारीफ की गई थी। फिल्म लूटकेस में कुणाल खेमू के अभिनय की तारीफ खुद अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी किया था। इसके अलावा वो आने वाले दिनों में कई प्रोजेक्ट में नजर आने वाले है जिसकी तैयारी कुणाल खेमू काफी समय से कर रहे है। जिसमे उनकी वेब सीरीज अभय भी शामिल है। पिछले रिलीज हुई कुणाल खेमू की वेब सीरीज अभय से उन्होंने डिजिटल की दुनिया में कदम रखा था। अभय के पहले सीजन को काफी ज्यादा पसंद किया गया था।
पहले सीजन की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने दूसरे सीजन का निमार्ण किया था। जो इसी साल अगस्त में महीने में रिलीज हुई थी। ऐसे में अभय 2 को पहले सीजन के मुकाबले काफी ज्यादा पसंद किया गया था। जिसकी कहानी और अभिनेता कुणाल खेमू का अभिनय ने हर किसी को प्रभावित किया था।
कुणाल खेमू की वेब सीरीज अभय के दूसरे सीजन की सफलता को देखते हुए अब मेकर्स ने इसके तीसरे सीजन पर विचार करना शुरू कर दिया है। जी हां इस वक्त की आई ताजा खबरों के अनुसार अभय के तीसरे पार्ट पर काम शुरू हो गया है। जिसमे अभिनेता कुणाल खेमू एक इंवेस्टिगेटिंग ऑफिसर अभय प्रताप सिंह की भूमिका निभाई है। पहले सीज़न में अभय ने लखनऊ के गांव चिंथारी के दो लापता बच्चों रघु और पूजा को बचाया था।
किडनैपर्स के अलावा, अभय को अपने अंदर के शैतान से भी मुकाबला करना था। वहीं दूसरे सीजन की कहानी काफी ज्यादा डार्क थी। जिसमे एक खुंखार क्रिमिनल होता है। हालांकि ये गुड न्यूज सुनने के बाद अभय वेब सीरीज को पसंद करने वाले फैंस के लिए ये एक अच्छी खबर है। तो क्या आप अभय 3 के लिए उत्साहित हैं हमे अपने कमेंट के जरिए बता सकते है।
अपने फिल्म के सीक्वल में नजर आएगी देओल्स की तिकड़ी, अलग होगी कहानी
Deepika Padukone: तो इसलिए ओम राउत की अगली फिल्म में नहीं दिखेगी दीपिका और प्रभास की जोड़ी
Sunny Leone: पूरे छह महीने बाद सनी लियोन की हुई मुंबई वापसी, पहचानना हुआ मुश्किल

