मनोरंजन न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री नोरा फतेही इन दिनों एक विवाद को लेकर सुर्खियों में है। दरअसल बात यह है कि अभिनेत्री नोरा फतेही का नाम सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सामने आया है। जिसके बाद से लगातार अभिनेत्री नोरा फतेही सुर्खियों में है। आज यानी 15 सितंबर को नोरा फतेही से इस मामले को लेकर ईओडब्लू के दफ्तर में तलब किया गया है।

अभिनेत्री नोरा फतेही दिल्ली में ऑफिस पहुंच चुकी है। आज दिल्ली पुलिस नोरा फतेही से इस मामले में दूसरी बार पूछताछ करने जा रही है। इससे पहले भी अभिनेत्री नोरा फतेही से दिल्ली पुलिस इस मामले को लेकर कई घंटों तक पूछताछ कर चुकी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नोरा फतेही ने समन भेजकर तलब किया था। जिसके बाद वो पूछताछ के लिए पहुंच चुकी है।

बता दें कि, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नोरा फतेही के अलावा जैकलिन फर्नांडीस की भी मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। नोरा फतेही से यह पांचवीं बार पूछताछ की जा रही है। इससे पहले चार बार उनसे पूछताछ हो चुकी है। अभिनेत्री नोरा फतेही पर मुंबई पुलिस कई घंटे तक पूछताछ की जा चुकी है। आपको बता दें कि बीते दिन यानी बुधवार को जैकलिन फर्नांडीस से भी इओडब्लू ने करीब 8 घंटे तक पूछताछ की थी।

हालांकि अब इस मामले को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है कि, पुलिस ने दोनों अभिनेत्रियों से कई किस तरह के सवाल किए हैं। हालांकि इस मामले की जांच ईडी भी कर रही हैं। बता दें कि, 200 करोड़ रुपए की ठगी करने वाला ठग सुकेश चंद्रशेखर इन दिनों दिल्ली के तिहाड़ जेल में है।


