क्या Pawandeep Rajan और Arunita Kanjilal ने गुपचुप कर ली शादी, सामने आई तस्वीर
मनोरंजन न्यूज डेस्क। छोटे परदे के मशहूर टीवी शो इंडियन आइडल सीजन 12 में नजर आ चुके प्रतियोगी पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल अक्सर चर्चा में बने रहते है। इन दोनों को लेकर कोई ना कोई खबरें सामने आती रहती है। अब इसी बीच पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल की एक तस्वीर सामने आई जिसे देखने के बाद उनके चाहने वाले भी हैरान हो गए है। दरअसल बात ये है कि पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल की एक तस्वीर सामने आई है जिसमे ये दोनों शादी के जोड़े में नजर आ रहे है।

इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस लगातार कयास लगा रहे हैं कि दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। इन दोनों की इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस शादी की बधाई भी दे रहे है। इस तस्वीर में पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल दुल्हा दुल्हन के रूप में काफी खूबसूरत नजर आ रहे है।

हालांकि आपको बता दें कि पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल ने शादी नहीं की है बल्कि एक फैन ने दोनों की तस्वीर को एडिट करके अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस तस्वीर को फैन द्वारा की गई एडिटिंग कमाल की लग रही है। पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल ने शादी नहीं की है।

अगर आप इन तस्वीरों को देखकर धोखा खा रहे हैं तो जान लीजिए कि दोनों गायक अभी तक कुंवारे हैं। पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल के चाहने वाले इन दोनों को शादी के बंधन में बंधे देखना चाहते है। हालांकि आपको बता दें कि ये दोनों ही प्रतियोगी इन दिनों अपने अपने म्यूजिक वीडियो में व्यस्त हैं।


