रोज़ होती थी फोन पर बात फिर भी Sonu Sood की मां उन्हें क्यों लिखती थी लेटर ? एक्टर ने बताई हैरान करने वाली वजह
मनोरंजन न्यूज़ डेस्क - एक्टर सोनू सूद इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'फतेह' को लेकर चर्चा में हैं। सोनू की फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म को लेकर लोग काफी उत्साहित भी हैं। इसी बीच सोनू सूद भी सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक्टर ने कुछ ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर किसी की भी आंखें नम हो जाएंगी। अब आप सोच रहे होंगे कि सोनू ने ऐसा क्या कहा? तो चलिए जानते हैं...
सोनू अपनी मां से रोज बात करते थे
दरअसल, हाल ही में सोनू सूद शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में नजर आए। इस दौरान सोनू ने कई बातों पर बात की। सोनू ने इस दौरान अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी बात की। इस दौरान सोनू ने बताया कि वह अपनी मां से रोज फोन पर बात करते थे, लेकिन फिर भी उनकी मां उन्हें खत लिखती थीं। इस बारे में बात करते हुए सोनू ने कहा कि मेरी मां जो खत लिखती थीं, वो बहुत ही कमाल के होते थे।
सोनू सूद की मां खत क्यों लिखती थीं?
जब वह खत लिखती थीं तो ऐसा लगता था कि वह बात कर रही हैं। सोनू ने बताया कि मैं अपनी मां से रोज बात करता था और ऐसा एक भी दिन नहीं होता था जब मैं उनसे बात न करता हो। मैं उनसे हर रोज बात करता था, इसलिए सोचता था कि जब हम हर रोज बात करते हैं, तो चिट्ठी में क्या नया होगा। जब मैंने उनसे इस बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि यादों के ये रिकॉर्ड तब रहेंगे, जब मैं नहीं रहूंगा।
सोनू ने क्या कहा?
सोनू ने बताया कि उनकी मां ने कहा था कि उनके जाने के बाद अगर मैं उन चिट्ठियों को पढ़ूंगा, तो मुझे लगेगा कि मैं अपनी मां से बात कर रहा हूं। आज भी जब मैं उस चिट्ठी को पढ़ता हूं, तो उसका बहुत मतलब होता है। जब भी आप जीवन में कमतर महसूस करते हैं, तो आप ऐसा ही करते हैं और यह बहुत कीमती भी होता है। ये सारी बातें बताते हुए सोनू सूद थोड़े भावुक भी दिखे और उनकी आंखों में नमी भी थी।
फिल्म 'फतेह' रिलीज के लिए तैयार
इसके साथ ही अगर सोनू की फिल्म 'फतेह' की बात करें, तो यह फिल्म 10 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है। इस फिल्म की कहानी सोनू सूद ने लिखी है और उन्होंने खुद ही फिल्म में अभिनय भी किया है। फिल्म को बनाने के लिए एक्टर ने काफी मेहनत की है। अब देखना यह है कि सोनू की फिल्म 'फतेह' अच्छा प्रदर्शन कर पाएगी या नहीं?