Upasana Singh Birthday Special : SRK से लेकर अजय देवगन तक के साथ काम कर चुकी है उपासना, एक क्लिक में पढ़िए पूरा फ़िल्मी सफर
मनोरंजन न्यूज़ डेस्क - टीवी कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में कपिल शर्मा की बुआ का किरदार निभाकर दर्शकों के बीच लोकप्रिय हुईं उपासना सिंह आज 29 जून को अपना जन्मदिन मना रही हैं। अपनी कॉमेडी से सबको हंसाने वाली उपासना सिंह ने बतौर एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत की थी। मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली उपासना ने फिल्मों के साथ-साथ टीवी सीरियल्स में भी खूब नाम कमाया है। उपासना सिंह 'टीवी की बुआ' के नाम से घर-घर में मशहूर हैं। सिनेमा का बड़ा पर्दा हो या छोटा पर्दा, उनका नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। आइए जानते हैं उनसे जुड़ी अहम बातें, जो शायद ही हर कोई जानता हो।
दूरदर्शन पर करती थीं प्रोग्राम
उपासना सिंह ने टीवी सीरियल्स के साथ-साथ बॉलीवुड से लेकर पंजाबी सिनेमा तक में काम किया है। उपासना का जन्म साल 1974 में होशियारपुर में हुआ था। उनकी शुरुआती पढ़ाई वहीं हुई। हालांकि, उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से ड्रामेटिक आर्ट में मास्टर डिग्री ली। उपासना को डॉक्टर बनने का शौक था, लेकिन उन्होंने एक्टिंग को अपना प्यार बनाया और महज 7 साल की उम्र में एक्टिंग शुरू कर दी। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन यह सच है कि जब वह महज सात साल की थीं, तब वह स्कूल की तरफ से दूरदर्शन पर कार्यक्रम करती थीं।
फिल्म 'बाबुल' से की शुरुआत
उपासना ने अपनी शुरुआती पढ़ाई होशियारपुर में की। उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से ड्रामेटिक आर्ट में मास्टर डिग्री ली, हालांकि पढ़ाई के दौरान वह 1986 में फिल्म 'बाबुल' में बतौर चाइल्ड एक्टर नजर आईं। उपासना ने पहली बार राजस्थानी फिल्म 'बाई चाली सासरिया' से सफलता का स्वाद चखा। 1988 में आई यह फिल्म हिट रही। उपासना को श्रीदेवी और अनिल कपूर की फिल्म 'जुदाई' के लिए भी याद किया जाता है। इस फिल्म में उनका डायलॉग 'अब्बा डब्बा जब्बा' आज भी बड़े चाव से सुना जाता है।
कई भाषाओं में किया काम
1988 में उपासना सिंह ने राजस्थानी फिल्म 'बाई चाली सासरे' से अपने करियर की शुरुआत की, जिसके बाद उन्होंने एक के बाद एक राजस्थानी, पंजाबी, गुजराती, भोजपुरी और हिंदी फिल्में कीं। एक इंटरव्यू में उपासना ने खुद बताया था कि एक वक्त ऐसा भी था जब वो एक दिन में 3 शिफ्ट किया करती थीं. उपासना सिंह ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड फिल्म बाबुल से की थी, जो राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी थी, उन्होंने शाहरुख खान की डर, अजय देवगन की बेदर्दी, अनिल कपूर की लोफर, मिथुन चक्रवर्ती की भीष्म जैसी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए थे।
बुआ बनकर जीता सबका दिल
बता दें कि उपासना 'द कपिल शर्मा शो' में अपनी दमदार एक्टिंग और कॉमेडी के लिए मशहूर हैं। इस शो ने उन्हें टीवी की दुनिया में एक अलग पहचान दिलाई है. इस शो में उन्होंने पिंकी बुआ का किरदार निभाकर सबका दिल जीत लिया था। उपासना सिंह अब तक करीब 75 फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उपासना 'राजा की आएगी बारात', 'बानी-इश्क दा कलमा', 'मायका', 'सोनपरी' जैसे टीवी सीरियल कर चुकी हैं।