Shiny Doshi Birthday Special: 'एक नई पहल' से घर-घर में मशहूर हुई शाइनी, बेरोजगारी में एक्ट्रेस की हो गई थी ऐसी हालत
मनोरंजन न्यूज़ डेस्क - 15 सितंबर 1989 को गुजरात के अहमदाबाद में जन्मीं शाइनी दोशी टीवी की दुनिया का जाना-माना नाम हैं। बचपन से ही उनका ध्यान ग्लैमर की दुनिया में था, जिसके चलते उन्होंने अहमदाबाद से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया। इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी। बर्थडे स्पेशल में हम आपको शाइनी दोशी की जिंदगी के कुछ किस्सों से रूबरू करा रहे हैं।

छोटी सी उम्र में करना पड़ा काफी संघर्ष
बता दें कि शाइनी दोशी को छोटी सी उम्र में काफी संघर्ष करना पड़ा था। बता दें कि शाइनी ने साल 2011 के दौरान संजय लीला भंसाली के सीरियल सरस्वती चंद्र से टीवी की दुनिया में डेब्यू किया था। हालांकि इस सीरियल के बंद होने के बाद शाइनी को काम के लिए भटकना पड़ा। वहीं साल 2019 के दौरान उनके पिता अमरनाथ यात्रा पर गए थे। वहां दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। इसके बाद शाइनी के परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होती चली गई।

शाइनी ने खुद सुनाई थी अपनी आपबीती
शाइनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सरस्वती चंद्र सीरियल से मेरी अच्छी कमाई हो रही थी, लेकिन शो बंद होने के बाद मेरे पास कोई काम नहीं था। जब तक मुझे दूसरा सीरियल मिला, तब तक सारी सेविंग खत्म हो चुकी थी। उस समय पिताजी का निधन हो चुका था। मैं सिर्फ 20 साल की थी। मां हाउसवाइफ थीं और भाई ने भी सिर्फ ग्रेजुएशन ही किया था। शाइनी के मुताबिक, वह गुजराती परिवार से ताल्लुक रखती हैं, जहां एक्टिंग को अच्छा नहीं माना जाता। उस दौरान उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, लेकिन मां ढाल बनकर मेरे सामने खड़ी रहीं। इस वजह से उन्होंने हर मुश्किल का डटकर सामना किया।
खतरों से भी खेल चुकी हैं शाइनी
शाइनी के करियर की बात करें तो उन्होंने पांड्या स्टोर सीरियल में धरा का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी जगह बनाई है। इससे पहले वह सरोजिनी- एक नई पहल, बहू हमारी रजनीकांत, लाल इश्क, श्रीमद्भागवत महापुराण, अलिफ लैला आदि धारावाहिकों में अपना जादू बिखेर चुकी हैं। आपको बता दें कि शाइनी दोशी ने रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के आठवें सीजन में भी अपना दम दिखाया था।

