Samachar Nama
×

Shenaz Treasury Birthday Special : शाहिद कपूर संग 'इश्क-विश्क' करके फेमस हुई थी शेनाज, अब फिल्मों से दूर करती है ये काम 

Shenaz Treasury Birthday Special : शाहिद कपूर संग 'इश्क-विश्क' करके फेमस हुई थी शेनाज, अब फिल्मों से दूर करती है ये काम 

मनोरंजन न्यूज़ डेस्क -  29 जून 1981 को मुंबई में एक पारसी परिवार में जन्मीं शेनाज ट्रेजरी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने फिल्म 'इश्क विश्क' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले शेनाज मॉडलिंग करती थीं, जिसमें उन्हें किस्मत का साथ मिला। दरअसल, जब शेनाज कॉलेज में थीं, तब एक फोटोग्राफर की नजर उन पर पड़ी। इसके बाद शेनाज को मॉडलिंग करने का मौका मिला। इसके बाद उन्होंने एमटीवी के मोस्ट वांटेड प्रोग्राम में वीडियो जॉकी के तौर पर काम किया। हालांकि, इससे पहले वह कई विज्ञापनों में काम कर चुकी थीं। आपको बता दें कि शेनाज ने मुंबई में ही ग्रेजुएशन किया, जिसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए न्यूयॉर्क चली गईं। वहां उन्होंने ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट से मेथड एक्टिंग की पढ़ाई की। साथ ही उन्होंने राइटिंग का कोर्स भी किया।


फिल्मों में आने से पहले ही कमाया नाम
गौरतलब है कि शेनाज ने फिल्मों में आने से पहले ही टीवी की दुनिया में खूब नाम कमाया था। दरअसल, शेनाज का पेप्सी का विज्ञापन काफी मशहूर हुआ था। इसके बाद उन्होंने साल 2001 में तेलुगु फिल्म 'एधुरुलेनी मनीषी' में काम किया। साल 2003 में उन्होंने फिल्म 'इश्क विश्क' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में शेनाज सेकेंड लीड में थीं, लेकिन उनके काम को काफी पसंद किया गया। इस फिल्म के लिए शेनाज को फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला।

/
इन फिल्मों में भी आ चुकी हैं नजर

बता दें कि शेनाज कई हिंदी फिल्मों जैसे डेल्ही बेली, रेडियो, लव का दी एंड, आगे से राइट आदि में नजर आईं। हालांकि, इन फिल्मों ने उनके करियर को रफ्तार नहीं दी। ऐसे में शेनाज अमेरिका चली गईं और ट्रैवल ब्लॉगर बन गईं। बता दें कि शेनाज को लिखने का भी शौक है। उन्होंने ट्रैवल आर्टिकल लिखे हैं और कई ट्रैवल शो भी होस्ट किए हैं।

Share this story

Tags