OTT : Jamai 2.0 को पहले दिन नहीं मिला अच्छा रिस्पॉन्स
ओटीटी पर हर दिन कई जबरदस्त वेब सीरीज को रिलीज किया जाता रहा है। जिन्हे लोगो ने काफी पसंद किया है। बिच इस फ़रवरी के आखिरी हफ्ते में कई जबरदस्त वेब सीरीज को रिलीज किया गया है। उनकी में से एक है Jamai 2.0। इस शो को लेकर काफी वक्त से चर्चा सामने आ रही थी।
इस शो का ट्रेलर काफी चर्चा में रहा था वही इस शो को लेकर थोड़ा बज भी बना था। वही आज इस शो को ज़ी 5 पर रिलीज कर दिया गया है। ये शो एक थिलर रोमांटिक ड्रामा होने वाला है। इस शो में रवि और निया शर्मा नज़र आने वाली है। वही शो में निया शर्मा अपने बोल्ड सीन को लेकर काफी चर्चा में नज़र आ रही थी।
वही रिलीज के बाद अब तक इस शो को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है। आज ओटीटी पर कई जबरदस्त वेब सीरीज और फिल्मो को रिलीज किया गया है जिनकी तुलना में इस वेब सीरीज का हाल काफी बेहाल नज़र आ रहा है। वही आज पहला ही दिन है इस तरह के शो को वीकेंड पर काफी कामयाबी मिलती है।
अब देखना होगा इस शो को लेकर आगे क्या कुछ सामने आता है। इस शो के सीजन 1 को टीवी पर रिलीज किया गया था जिसको काफी कामयाबी हासिल हुई थी। आप इस शो को लेकर कितने उत्साहित है। आपने अब तक इस शो को देखा या नहीं निचे कमेंट में जरूर बताए।