Samachar Nama
×

Naira: ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा की रीएंट्री से सातवें आसमान पर पहुंचे फैंस, ट्रेंड हुआ #NairaIsBack

छोटे परदे के मशहूर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है स्टार प्लस का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला शो है। ये शो लगातार टीवी टीआरपी के मामले में टॉप पर बना रहता है। इस शो को लोग काफी पसंद करते है। अब इस शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है जिसको देखने के
Naira: ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा की रीएंट्री से सातवें आसमान पर पहुंचे फैंस, ट्रेंड हुआ #NairaIsBack

छोटे परदे के मशहूर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है स्टार प्लस का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला शो है। ये शो लगातार टीवी टीआरपी के मामले में टॉप पर बना रहता है। इस शो को लोग काफी पसंद करते है। अब इस शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है जिसको देखने के बाद फैंस में काफी उत्साह है। जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है का एक नया प्रोमो रिलीज किया गया है। जिसमे ​अभिनेत्री शिवांगी जोशी यानी नायरा का एक अलग ही अवतार देखने को मिल रहा है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है के नए प्रोमों में नायरा को देखकर लोग भी हैरान हो गए है और उनका उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया है। Naira: ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा की रीएंट्री से सातवें आसमान पर पहुंचे फैंस, ट्रेंड हुआ #NairaIsBackसोशल मीडिया पर इस प्रोमो के सामने आने के बाद से लगातार नायरा ट्रेंड कर ही है। हैंगटैग नायरा इज बैक के साथ अब तक कई सारे ट्वीट किए जा चुके है।

वहीं कई फैंस का कहना है कि ये रिश्ता क्या कहलाता है को देखने में अब और भी मजा आने वाला है।Naira: ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा की रीएंट्री से सातवें आसमान पर पहुंचे फैंस, ट्रेंड हुआ #NairaIsBack

Naira: ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा की रीएंट्री से सातवें आसमान पर पहुंचे फैंस, ट्रेंड हुआ #NairaIsBackक्योंकि उनकी सबसे पंसदीदा किरदार यानी नायरा की शो में रीएंट्री की जा रही है। सोशल मीडिया पर फैंस का ये उत्साह साफ दिखाई दे रहा है।

एक फैन ने लिखा कि नायरा का नया लुक कमाल का है। वहीं कई लोगों का कहना है कि नायरा बॉक्सर के अवतार में कितनी अलग लग रही है। सोशल मीडिया र ये रिश्ता क्या कहलाता है का प्रोमो वायरल हो रहा है। जिसको अब तक ढेर सारे लोग देख चुके है।

Naira: ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा की रीएंट्री से सातवें आसमान पर पहुंचे फैंस, ट्रेंड हुआ #NairaIsBack

जल्द ही ऑफ एयर होने वाला टीवी का फेमस शो गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा

Kangana Ranaut: कंगना रनौत की नई फिल्म का ऐलान होते ही लेखक ने लगाया चोरी का आरोप

Naira: ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा की रीएंट्री से सातवें आसमान पर पहुंचे फैंस, ट्रेंड हुआ #NairaIsBack

Share this story