Mohnish Bahl Birthday : सलमान के साथ दुश्मनी से अपनी ही मां की फिल्में ना देखने तक, मोहनीश के ये किस्से कर देंगे हैरान
मनोरंजन न्यूज़ डेस्क - बॉलीवुड एक्टर मोहनीश बहल का जन्म 14 अगस्त 1961 को मुंबई में हुआ था। मोहनीश बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नूतन के बेटे हैं। मोहनीश बहल ने जहां अपने संस्कारी किरदारों से लोगों का दिल जीता, वहीं सलमान खान से उनकी 'दुश्मनी' भी रही। मोहनीश बहल ने कई फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है और उनके जन्मदिन के खास मौके पर आइए आपको मोहनीश बहल के बारे में बताते हैं....

मोहनीश बहल का सिनेमाई करियर
मोहनीश बहल ने अपने करियर की शुरुआत 1983 में फिल्म बेकरार से की थी। फिल्म में उन्होंने प्रदीप का किरदार निभाया था। इसके बाद वे तेरी बाहों में, मेरी अदालत, पुराना मंदिर और इतिहास जैसी फिल्मों में नजर आए। हालांकि मोहनीश बहल को पहचान 1989 में फिल्म 'मैंने प्यार किया' से मिली। मोहनीश की हिट फिल्मों की लिस्ट में 'राजा हिंदुस्तानी', 'कहो ना प्यार है', 'अस्तित्व', 'फोर्स', 'जय हो', 'प्रोम जोग', 'राजा की आएगी बारात', 'लाडला', 'डांसर', 'दीवाना', 'बोल राधा बोल', 'एक ही रिश्ता', 'अधिक आवारा', 'वादा रहा', 'हम आपके हैं कौन' आदि शामिल हैं सलमान खान के साथ 'मिति' मोहनीश की शुरुआती फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं, लेकिन उन्हें फिल्म 'मैंने प्यार किया' से सफलता मिली।

फिल्म में मोहनीश सलमान खान से टक्कर लेते नजर आए थे। इसके बाद 'हम आपके हैं कौन' और 'हम साथ साथ हैं' में सलमान के संस्कारी बड़े भाई बनकर उन्होंने दर्शकों का दिल जीता। सलमान और मोहनीश की बॉन्डिंग काफी अच्छी है और 'हम आपके हैं कौन' के 25 साल पूरे होने पर उन्होंने बताया कि जब वो और सलमान फिल्मों में स्ट्रगल कर रहे थे, तब वो साथ में जिम जाते थे। उन दिनों सलमान इतने कंजूस थे कि वो अपनी जिम की फीस भी नहीं देते थे, तब मोहनीश उनकी फीस भरते थे।

मोहनीश भी बने विलेन
आपको बता दें कि जहां एक तरफ मोहनीश बहल की छवि एक संस्कारी इंसान की थी, वहीं बाद में उन्होंने काफी निगेटिव रोल भी किए। मोहनीश बहल ने कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीता, ज्यादातर फिल्मों में वो पैसों या लड़कियों के पीछे रहते थे और आखिर में हीरो से हार जाते थे। मोहनीश बहल ने टीवी शोज में भी काम किया और लोगों का दिल जीता। आज भी दर्शक मोहनीश बहल को टीवी शो 'संजीवनी' के लिए याद करते हैं।

नहीं देखते मां नूतन की फिल्में
वैसे ये बात किसी से छिपी नहीं है कि मोहनीश बहल बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नूतन के बेटे हैं. लेकिन मोहनीश ने अपनी पहचान अपने दम पर बनाई है। न्यूजट्रैक लाइव की एक रिपोर्ट के अनुसार मोहनीश अपनी मां नूतन की फिल्में देखकर काफी भावुक हो जाते हैं और ऐसा भी कहा जाता है कि मां की फिल्में देखने के बाद मोहनीश अपनी मां को याद कर रोने लगते हैं और इसी वजह से वह उनकी फिल्में नहीं देखते हैं।

