Mithun Chakraborty Birthday : नक्सलियों से रहा रिश्ता बिग बी -रेखा की फिल्म में बने स्पॉटबॉय, जाने कैसे बने बॉलीवुड के 'डिस्को डांसर'
मनोरंजन न्यूज़ डेस्क - बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने अपने बेहतरीन काम से दर्शकों का दिल जीता। अपनी एक्टिंग के अलावा वह अपने डांस के लिए भी चर्चा में रहे। उन्हें बॉलीवुड में 'डिस्को डांसर' के तौर पर भी पहचान मिली। मिथुन ने बॉलीवुड में एक अलग और खास मुकाम हासिल किया। हालांकि, बॉलीवुड में आने से पहले एक्टर ने काफी संघर्ष किया। एक समय उनका नाम नक्सलवाद से जुड़ा था। लेकिन भाई की मौत के बाद उन्होंने यह रास्ता छोड़ दिया। मिथुन रेखा और अमिताभ बच्चन की फिल्म में स्पॉटबॉय भी रहे। इसके बाद उन्हें बॉलीवुड का 'डिस्को डांसर' कहा जाने लगा। आइए आज मिथुन की जिंदगी के खास पहलुओं पर एक नजर डालते हैं। 16 जून 1950 को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में जन्मे मिथुन चक्रवर्ती 74 साल के होने जा रहे हैं। मिथुन का बचपन गरीबी में बीता। शुरुआत में उनका नाम नक्सलवाद से जुड़ा था। पहले नक्सली बनना और फिर बॉलीवुड में स्टार बन जाना, यह वाकई हैरान कर देने वाला चमत्कार है।
भाई की मौत के कारण नक्सलवाद से मोहभंग
मिथुन चक्रवर्ती पढ़ाई में भी पीछे नहीं थे। उन्होंने बीएससी तक की पढ़ाई की थी। हालांकि एक्टर नक्सलवाद में शामिल हो गए थे, लेकिन एक हादसे ने मिथुन को तोड़कर रख दिया था। उनके भाई की एक हादसे में मौत हो गई थी। इसके बाद वे नक्सलवाद छोड़कर घर आ गए।
फिर उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया
मिथुन चक्रवर्ती एक्टर बनने का सपना देखने लगे थे। इसके लिए उन्होंने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट पुणे में एडमिशन लिया। यहां से उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की और फिर काम की तलाश में निकल पड़े।
रेखा-अमिताभ की फिल्म में स्पॉटबॉय थे
बहुत कम लोग जानते हैं कि मिथुन रेखा और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'दो अनजाने' में स्पॉटबॉय का काम कर चुके हैं। कभी उन्हें रेखा के साथ शॉपिंग करनी होती थी तो कभी अमिताभ बच्चन का सामान ढोना पड़ता था।
1976 में किया एक्टिंग डेब्यू
मिथुन चक्रवर्ती ने 1976 में रिलीज हुई फिल्म 'मृगया' से बॉलीवुड में बतौर एक्टर काम करना शुरू किया था. इस फिल्म में लोगों ने एक्टर के काम को खूब पसंद किया था. 'मृगया' के लिए एक्टर को बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था.
1982 में रिलीज हुई 'डिस्को डांसर' ने उन्हें स्टार बना दिया
80 का दशक मिथुन चक्रवर्ती का दौर था. इस दौरान उन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्में दीं. 1982 में आई फिल्म 'डिस्को डांसर' ने उन्हें बड़ी और खास पहचान दिलाई. यह भारत की पहली ऐसी फिल्म है जो 100 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही. इसके बाद मिथुन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 90 के दशक में एक वक्त ऐसा भी आया जब उनकी 33 फिल्में फ्लॉप हो गईं. हालांकि, उनके स्टारडम में कोई कमी नहीं आई. आपको बता दें कि आज 74 साल की उम्र में भी मिथुन बॉलीवुड में काम कर रहे हैं. वे राजनीति से भी जुड़े हुए हैं. वे भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं. इससे पहले मिथुन तृणमूल कांग्रेस से राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं।