Samachar Nama
×

महेश भट्ट हुए ट्रोल अच्छे समाज की परिभाषा पर लोगो ने खीचे कान

सुशांत सिंह के इस दुनिया से जाने के बाद महेश भट्ट को काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा था और महेश भट्ट काफी वक्त से खबरों में बने हुए थे। उनकी फिल्म का भी काफी ज्यादा विरोध किया जा रहा था साथ ही सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड से उनके संबधो को लेकर भी महेश भट्ट
महेश भट्ट हुए ट्रोल अच्छे समाज की परिभाषा पर लोगो ने खीचे कान

सुशांत सिंह के इस दुनिया से जाने के बाद महेश  भट्ट को काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा था और महेश भट्ट काफी वक्त से खबरों में बने हुए थे। उनकी फिल्म का भी काफी ज्यादा विरोध किया जा रहा था साथ ही सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड से उनके संबधो को लेकर भी महेश भट्ट को काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा था। इन सब के बीच महेश भट्ट  फिर से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे है जिसकी वजह उनका एक पोस्ट है।

महेश भट्ट हुए ट्रोल अच्छे समाज की परिभाषा पर लोगो ने खीचे कान

महेश भट्ट ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्विट किया जिसमे उन्होंने अदली स्टीवेंसन की परिभाषा को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया जिसमे लिखा था “ एक आजाद समाज की मेरी परिभाषा , एक  ऐसा समाज है जहां अलोकप्रिय होना सुरक्षित है”  फिर क्या था महेश भट्ट ने यह ट्विट किया और फिर शुरू हुआ उनका ट्रोल होना, लोगो ने महेश भट्ट को आड़े हाथो लिया।

महेश भट्ट हुए ट्रोल अच्छे समाज की परिभाषा पर लोगो ने खीचे कान

कुछ ही वक्त में महेश भट्ट के इस पोस्ट पर कई सारे कमेंट आये एक यूजर ने तो यहाँ तक लिख दिया की हम सच में असुरक्षित महसूस कर रहे है आप जैसे लोगो जब तक बॉलीवुड में मोजूद है, एक यूजर ने लिखा एक आजाद समाज वह है जहा आप जैसे  राक्षसों, हत्याओं की जहा कोई जगह ना हो। 

महेश भट्ट हुए ट्रोल अच्छे समाज की परिभाषा पर लोगो ने खीचे कान इस मामले में महेश भट्ट की काफी ज्यादा खिचाई हो चुकी है आपको बता दे अभी कुछ दिन पहले कंगना रानावत ने भी महेश भट्ट पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। अब यह महेश का फिल्म प्रमोशन का नया तरीका भी हो सकता है। चाहे नेगित्व ही सही प्रचार तो हो रहा है।

महेश भट्ट हुए ट्रोल अच्छे समाज की परिभाषा पर लोगो ने खीचे कान

Share this story