Harish Kalyan Birthday Special : डेब्यू फिल्म के साथ ही विवादों में घिर गए थे हरीश कल्याण, जानिए फिर कैसे चखा सफलता का स्वाद
मनोरंजन न्यूज़ डेस्क - 29 जून 1990 को चेन्नई में जन्मे हरीश कल्याण आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। हालांकि, उन्होंने अब तक सिर्फ तमिल फिल्मों में ही अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया है। बर्थडे स्पेशल में आज हम आपको हरीश की जिंदगी के कुछ पन्नों से रूबरू करा रहे हैं।
कहानी वाली फिल्म से शुरू हुआ करियर
हरीश ने सिनेमा में डेब्यू सैमी की फिल्म सिंधु संवेलि से किया था। 2010 में रिलीज हुई यह फिल्म काफी विवादित रही थी। दरअसल, इस फिल्म की कहानी में एक महिला के अपने ही ससुर के साथ संबंधों को दर्शाया गया था। ऐसे में इस फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। वहीं, कुछ क्रिटिक्स ने फिल्म को रेटिंग देने से भी इनकार कर दिया था। इसके बाद हरीश कल्याण फिल्म अरिधु अरिधु में नजर आए। यह फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल न दिखा पाई हो, लेकिन हरीश के काम की खूब तारीफ हुई थी।
इस फिल्म ने दिलाई शोहरत
इसके बाद हरीश ने कुत्रम, चंदामामा, जय सियाराम आदि फिल्मों में भी काम किया। हालांकि, उन्हें शोहरत थ्रिलर फिल्म पोरियालन से मिली। इस फिल्म में उन्होंने एक युवा सिविल इंजीनियर की भूमिका निभाई थी, जो प्रॉपर्टी डेवलपर बनना चाहता है। हालांकि, कुछ समय बाद वह एक घोटाले में फंस जाता है। इसके बाद हरीश की किस्मत दौड़ने लगी। उन्हें एक के बाद एक फिल्में मिलने लगीं और वह सफलता के शिखर पर चढ़ते चले गए। आपको बता दें कि हरीश बिग बॉस तमिल में भी हिस्सा ले चुके हैं, जिसमें वह दूसरे रनर अप रहे थे।
अपनी गर्लफ्रेंड को बनाया अपना जीवन साथी
फिल्मी पर्दे पर कई हसीनाओं का दिल चुराने वाले हरीश कल्याण असल जिंदगी में उद्यमी नर्मदा उदयकुमार को अपना दिल दे बैठे। दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया और 2022 में शादी कर ली। इसके बाद हरीश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी शादी की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि मैंने अरेंज मैरिज की है। उसका नाम नर्मदा उदयकुमार है। हम अपने परिवार के जरिए मिले और एक-दूसरे को पसंद करने लगे। हम एक नए सफर पर निकल पड़े हैं और एक-दूसरे को पाकर बेहद खुश हैं।