Happy Birthday Sobhita Dhulipala : 1000 बार रिजेक्शन झेल चुकी है शोभिता, आसान नहीं था मॉडलिंग से हॉलीवुड तक का सफर
मनोरंजन न्यूज़ डेस्क - फिल्मों में हर किसी का अपना संघर्ष होता है, लेकिन सोभिता धुलिपाला का संघर्ष थोड़ा अलग है। बाद में उन्होंने सफलता हासिल की और हॉलीवुड में भी जगह बनाई। काफी मेहनत के बाद इस अभिनेत्री ने हॉलीवुड में जगह बनाई। इसके साथ ही इस अभिनेत्री ने वेब सीरीज और फिल्मों में भी हाथ आजमाया है और सफलता भी पाई है।सोभिता धुलिपाला का जन्म 31 मई 1992 को आंध्र प्रदेश के तेनाली में एक तेलुगु परिवार में हुआ था। उनके पिता वेणुगोपाल राव मर्चेंट नेवी में इंजीनियर रहे हैं, जबकि उनकी मां एक प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका थीं।
सोभिता ने कॉमर्स और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है और लॉ की पढ़ाई भी की है। उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई मुंबई यूनिवर्सिटी से की है। सोभिता भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी में प्रशिक्षित डांसर हैं।सोभिता के कॉलेज के दोस्त ने उन्हें मॉडल बनने की सलाह दी। सोभिता ने मिस अर्थ 2013 में भारत का नेतृत्व किया। साल 2014 में सोभिता किंगफिशर कैलेंडर में नजर आईं।सोभिता धुलिपाला ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शुरुआती दिनों में उन्हें काफी रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था। उन्होंने करीब 1 हजार ऑडिशन दिए लेकिन उन्हें बिल्कुल भी सफलता नहीं मिल पाई, जिसकी वजह से वह निराश भी थीं।
एक्ट्रेस ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि एक आउटसाइडर के तौर पर इंडस्ट्री में पैर जमाना काफी मुश्किल है। सोभिता बतौर मॉडल ऑडिशन देने आई थीं, इसलिए उन्होंने लगातार 3 साल तक ऑडिशन दिए, जिस दौरान उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोभिता को अक्सर उनके सांवले रंग की वजह से रिजेक्ट कर दिया जाता था। उन्हें सीधे तौर पर कहा जाता था कि अगर वह गोरी नहीं हैं तो उन्हें यह रोल नहीं मिल सकता। एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें उनके रंग की वजह से सैकड़ों बार रिजेक्ट किया गया।
अनुराग कश्यप की फिल्म रमन राघव 2.0 रिलीज हुई थी जिसे कान्स 2015 में दिखाया गया था। उस दौरान उन्हें काफी सराहना मिली और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रियता भी मिली। सोभिता ने वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' में बतौर लीड एक्ट्रेस भी काम किया था।साल 2022-23 में शोभिता मणिरत्नम की मल्टीस्टारर फिल्म पोन्नियिन सेलवन चैप्टर 2 में को-एक्ट्रेस के तौर पर नजर आईं। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 800 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया जो शानदार रहा। शोभिता ने देव पटेल की हॉलीवुड प्रोडक्शन फिल्म मंदकी मैन में काम किया है।