Happy Birthday Neha Kakkar: कभी जगरातों में भजन गाकर गुजारा करती थी नेहा, किंग खान के इस गाने के कारण बनी बॉलीवुड की टॉप सिंगर
मनोरंजन न्यूज़ डेस्क - बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ का आज बच्चा-बच्चा फैन है। उन्होंने इंडस्ट्री में कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज दी है और लोगों के दिलों पर राज किया है। नेहा आज भले ही सुपरस्टार बन गई हों, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। ये मेहनत सिर्फ नेहा ने नहीं बल्कि पूरे कक्कड़ परिवार को करनी पड़ी है। नेहा को बचपन से ही गाने का शौक था, लेकिन तब उन्होंने फिल्मों में नहीं गाया, बल्कि माता रानी के जागरण में भजन गाया करती थीं। नेहा कक्कड़ का जन्म 6 जून 1988 को उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुआ था। उनके जन्मदिन के इस मौके पर हम आपके साथ सिंगर की जिंदगी से जुड़े कुछ खास किस्से शेयर कर रहे हैं।
जगरातों में भजन गाती थीं नेहा
नेहा कक्कड़ जब महज 4 साल की थीं, तब उन्होंने अपने पिता के साथ जगरातों में गाना शुरू कर दिया था। फिल्मों में आने से पहले नेहा कक्कड़ और उनकी बड़ी बहन सोनू कक्कड़ जगरातों में भजन गाकर अपना परिवार चलाती थीं। सिंगर का बचपन काफी मुश्किलों से भरा रहा। नेहा के पिता उन्हें दिल्ली के आसपास होने वाले जागरणों में गाने के लिए ले जाते थे। नेहा ने खुद एक सिंगिंग रियलिटी शो के मंच पर अपनी जिंदगी की दर्दनाक कहानी बयां की है।
'इंडियन आइडल' में किया परफॉर्म
बता दें, नेहा ने सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' में भी अपनी किस्मत आजमाई थी। वह साल 2006 में इस शो का हिस्सा बनी थीं। वह शो तो नहीं जीत पाईं लेकिन यहां से उनकी गायकी का सफर शुरू हो गया।
शाहरुख खान के लिए गाया गाना
साल 2008 में नेहा ने 'नेहा द रॉक स्टार' नाम से अपना एल्बम रिलीज किया था। इस एल्बम को मीत ब्रदर्स ने कंपोज किया था। इतना ही नहीं, उन्होंने बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान के साथ एक एल्बम लॉन्च किया था, जो काफी हिट हुआ। कहा जाता है कि इसी गाने से वह स्टार बन गई थीं।
नेहा का पहला बॉलीवुड गाना
नेहा कक्कड़ ने 'सेकंड हैंड जवानी' गाने से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। जो दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान और डायना पेंटी की फिल्म 'यारियां' का है।
आज सिंगर आलीशान जिंदगी जीती हैं
आज नेहा के पास आलीशान घर, आलीशान कारें हैं। मुंबई के अलावा सिंगर के पास अपने होमटाउन ऋषिकेश में भी बेहद आलीशान बंगला है। साल 2020 में नेहा कक्कड़ ने ब्वॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह से शादी की थी। इस समारोह में दोनों परिवार के सदस्य और कुछ दोस्त मौजूद रहे थे।