Happy Birthday Mithila Palkar : बड़ा ही दिलचस्प है मिथिला पालकर के एक्ट्रेस बनने का किस्सा, Irrfan Khan और Kajol के साथ भी कर चुकी हैं काम
मनोरंजन न्यूज़ डेस्क - मिथिला पालकर आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं। इस एक्ट्रेस के खास दिन पर उनके फैंस दिल खोलकर अपना प्यार लुटा रहे हैं। मिथिला के लाखों फैन्स उन्हें अलग-अलग अंदाज में बर्थडे विश कर रहे हैं। आज इस रिपोर्ट में हम आपको एक्ट्रेस के जन्मदिन पर उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सों के बारे में बताने जा रहे हैं।

मिथिला पालकर का जन्म 12 जनवरी 1993 को मुंबई के एक मराठी परिवार में हुआ था। इस अभिनेत्री ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह संयोग से अभिनेत्री बनीं। दरअसल, इस एक्ट्रेस का 'कन्फ्यूजिंग थिंग्स ए गर्ल से' नाम का यूट्यूब वीडियो काफी पॉपुलर हुआ था. इसके बाद 2014 में मिथिला ने मराठी शॉर्ट फिल्म 'माझा हनीमून' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा।

'गर्ल इन द सिटी' ने दिलाई पहचान-
2016 में मिथिला को यूट्यूब वेब सीरीज 'गर्ल इन द सिटी' से काफी लोकप्रियता मिली। इस सीरीज में मिथिला ने 21 साल की लड़की का किरदार निभाया था जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला. 'गर्ल इन द सिटी' से मशहूर होने के बाद मिथिला को दूसरी वेब सीरीज 'लिटिल थिंग्स' में कास्ट किया गया। वेब सीरीज 'लिटिल थिंग्स' ने बदल दी इस एक्ट्रेस की किस्मत। इस वेब सीरीज में मिथिला ध्रुव सहगल के साथ नजर आई थीं। ध्रुव और काव्या की इस जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. इस वेब सीरीज को युवा दर्शकों के बीच इतना पसंद किया गया कि इस वेब सीरीज के कुल 4 सीजन आ चुके हैं।

मिथिला ने 2015 में बॉलीवुड में एंट्री की थी. इस एक्ट्रेस को पहली बार कंगना रनौत और इमरान खान की फिल्म 'कट्टी बट्टी' में देखा गया था. इस फिल्म में मिथिला ने इमरान खान की बहन का किरदार निभाया था. इसके बाद मिथिला इरफान खान, दुलकर सलमान के साथ फिल्म 'कारवां', अभय देओल के साथ 'चॉपस्टिक' और काजोल और रेणुका सहाने के साथ 'त्रिभंगा' में नजर आ चुकी हैं।

