Gauri Pradhan Tejwani Birthday: ग्रैजुएशन करते-करते मॉडलिंग करने लगी थी गौरी, ऐसे बनी छोटे परदे की 'काबिल छोरी'
मनोरंजन न्यूज़ डेस्क - उन्होंने छोटे पर्दे पर 'नूरजहां' के तौर पर कदम रखा और ऐसा 'परिवार' बनाया कि लोग उनके दीवाने हो गए। फिर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की बहू बनकर उन्होंने लोगों को बताया कि 'जस्सी जैसा कोई नहीं है।' जब उन्होंने लोगों को 'ये कैसा प्यार है' समझाया तो 'कसम से' के फैंस भी कहने लगे 'पश्मीना- धागे मोहब्बत के'। यकीनन हम बात कर रहे हैं छोटे पर्दे की बेहद काबिल लड़की यानी गौरी प्रधान की, जिनका जन्म 16 सितंबर 1977 को जम्मू में हुआ था। इस बर्थडे स्पेशल में हम आपको गौरी प्रधान की जिंदगी के कुछ पन्नों से रूबरू करा रहे हैं।

पूरे देश में घूम चुकी हैं गौरी प्रधान
जम्मू में जन्मी गौरी एक मराठी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता मेजर सुभाष वासुदेव प्रधान रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर हैं, जबकि मां आशा हाउसमेकर हैं। पिता की नौकरी की वजह से गौरी की पढ़ाई देश के कई शहरों में हुई। जब उनके पिता रिटायर हुए तो पूरा परिवार पुणे में आकर बस गया। गौरी प्रधान अपने तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर की हैं। उनके सबसे बड़े भाई भरत पेट्रोकेमिकल इंजीनियर हैं, जबकि उनकी छोटी बहन गीतांजलि एमडी हैं। गौरी अपने परिवार की इकलौती शख्सियत हैं, जिन्होंने ग्लैमर की दुनिया में अपना करियर बनाया।

ग्रेजुएशन करते हुए मॉडलिंग शुरू की
जब गौरी प्रधान 18 साल की थीं और सर परशुरामभाऊ कॉलेज, पुणे से ग्रेजुएशन (इलेक्ट्रॉनिक्स) के दूसरे साल में थीं, तब उन्हें फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लेने का मौका मिला। इस शो में उनकी मुलाकात स्मृति ईरानी से हुई। गौरी यह प्रतियोगिता तो नहीं जीत पाईं, लेकिन उन्होंने अपना लक्ष्य तय कर लिया था। इसलिए वह मुंबई शिफ्ट हो गईं।

ऐसा रहा गौरी प्रधान का करियर
फेमिना मिस इंडिया के बाद गौरी प्रधान ने मॉडलिंग शुरू की और कई बड़े ब्रांड के विज्ञापनों में भी काम किया। इसके बाद उन्होंने छोटे पर्दे पर सीरियल नूरजहां से डेब्यू किया। इसके साथ ही उन्होंने कुटुंब, क्योंकि सास भी कभी बहू थी समेत कई सीरियल में काम किया। फिलहाल गौरी सीरियल पश्मीना- धागे प्यार के में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा रही हैं।

ऐसे शुरू हुई गौरी की लव स्टोरी
टीवी शो कुटुंब में काम करने के दौरान गौरी को अपने को-स्टार हितेन से प्यार हो गया था। दरअसल, इस सीरियल से पहले भी दोनों की मुलाकात विज्ञापनों की शूटिंग के दौरान दो बार हो चुकी थी। कुटुंब में काम करने के दौरान दोनों काफी करीब आ गए थे। उस दौरान बहुत कम लोगों को पता था कि हितेन शादीशुदा हैं, लेकिन उन्होंने गौरी से यह बात नहीं छिपाई। दोनों काफी समय तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे। साल 2004 में दोनों ने एक-दूसरे को अपना जीवनसाथी चुन लिया।

