Samachar Nama
×

Ashmit Patel Bithday Special : हमेशा विवादों में घिरी रही 'सकीना' के भाई की जिंदगी, इस पाकिस्तानी हसीना संग जुड़ा था नाम  

Ashmit Patel Bithday Special : हमेशा विवादों में घिरी रही 'सकीना' के भाई की जिंदगी, इस पाकिस्तानी हसीना संग जुड़ा था नाम  

मनोरंजन न्यूज़ डेस्क -  बॉलीवुड एक्टर अश्मित पटेल आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। अश्मित का एक और परिचय ये है कि वो बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल के भाई हैं। अश्मित ने छोटे पर्दे से लेकर फिल्मों तक हर जगह अपनी एक्टिंग का हुनर ​​दिखाया है। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2003 में फिल्म 'इंतेहा' से की थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। लेकिन वो अपनी एक्टिंग से ज्यादा विवादों को लेकर सुर्खियों में रहे। इंडस्ट्री में डेब्यू के साथ ही उनका नाता विवादों से जुड़ गया। आइए जानते हैं अश्मित की जिंदगी से जुड़े विवादों के बारे में...

.
अश्मित पटेल साल 2010 में विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 4' में नजर आए थे। इस शो में अश्मित का नाम पाकिस्तान की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन वीना मलिक से जुड़ा था। दोनों रोमांस की वजह से सुर्खियों में रहे थे। वीना मलिक ने भी बिग बॉस की वजह से देश में खूब सुर्खियां बटोरी थीं। बिग बॉस में दोनों का रोमांस इतना हावी रहा कि कई फुटेज टीवी पर दिखाने लायक नहीं थे और मेकर्स को उन्हें काटना पड़ा था। शो खत्म होने के बाद वीना मलिक ने कई सनसनीखेज खुलासे किए थे। वीना मलिक ने बाद में एक इंटरव्यू में कहा था कि बिग बॉस सीजन 4 के दौरान अश्मित पटेल ने उनके अंडरवियर तक धो दिए थे। वीना ने कहा, 'जब आप किसी से मिलते हैं और कुछ समय तक साथ रहते हैं तो रिश्ता जरूर बनता है। लेकिन मैंने कभी अश्मित से प्यार नहीं किया, बल्कि वह मेरे पीछे पड़ा था।'

.
अश्मित पटेल का नाम एक्ट्रेस रिया सेन के साथ भी जुड़ा था। रिया के साथ उनका सनसनीखेज एमएमएस लीक हुआ था। हालांकि बाद में दोनों ने इसे फर्जी बताया था। इस वीडियो में दोनों संदिग्ध अवस्था में नजर आ रहे थे। तब रिया सेन ने कहा था कि इस एमएमएस की वजह से उन्हें काफी तकलीफ हुई, जबकि अश्मित पटेल पर फिल्म के प्रमोशन के लिए यह कदम उठाने का आरोप लगा था। इसके अलावा अश्मित पटेल चार साल पहले टीवी एक्ट्रेस और मॉडल महक चहल के साथ सगाई को लेकर भी चर्चा में आए थे। दोनों कुछ सालों तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे, लेकिन आपसी मनमुटाव की वजह से वे अलग हो गए और रिश्ता टूट गया।

.
अश्मित पटेल के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने विक्रम भट्ट के साथ 'आप मुझे अच्छे लगने लगे', 'आवारा पागल दीवाना', 'राज', 'फुटपाथ' जैसी फिल्मों में काम किया। इसके बाद उन्होंने विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म 'इंतेहा' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। इसके बाद अश्मित 'मर्डर', 'सिलसिले', 'फाइट क्लब', 'दिल दिया है', 'कुड़ियों का है जमाना', 'टॉस', 'नजर', 'जय हो', 'डोंगरी का राजा' और 'निर्दोष' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

Share this story

Tags