Samachar Nama
×

आखिर Shraddha Kapoor के दिल में बसा है कौन ? 'स्त्री' के मोबाइल फोन ने खोल दिए दिल के राज़ 

आखिर Shraddha Kapoor के दिल में बसा है कौन ? 'स्त्री' के मोबाइल फोन ने खोल दिए दिल के राज़ 

मनोरंजन न्यूज़ डेस्क - बॉलीवुड की क्यूट ब्यूटी श्रद्धा कपूर के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। स्त्री पर लाखों लोग अपना दिल हार चुके हैं, लेकिन आखिरकार उनके दिल में किसका राज है, इसका खुलासा हो ही गया है। श्रद्धा कपूर के फोन ने उनके बॉयफ्रेंड को लेकर सारे सस्पेंस खत्म कर दिए हैं। आशिकी 2 और स्त्री जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं श्रद्धा कपूर का नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है। चर्चा है कि वह आदित्य रॉय कपूर के साथ भी रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। फिर उनका नाम सेलिब्रिटी फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठा के साथ जुड़ा। अब श्रद्धा के एक फिल्म राइटर को डेट करने की खबर सामने आ रही है।


श्रद्धा के वॉलपेपर में किसकी फोटो है?
इन अफवाहों के बीच अब आखिरकार श्रद्धा कपूर के फोन ने उनका राज खोल दिया है। दरअसल, श्रद्धा के फोन के वॉलपेपर पर उनकी एक फोटो वायरल हो रही है। उनके वॉलपेपर में नजर आ रहा शख्स कोई और नहीं बल्कि 34 साल के राइटर राहुल मोदी हैं। हाल ही में उन्हें मुंबई में स्पॉट किया गया। इस दौरान जब वह कार में बैठीं तो उनके फोन की लाइट जली और वॉलपेपर दिखाई दिया। उनके वॉलपेपर पर श्रद्धा और राहुल की सेल्फी थी। इस तस्वीर के सामने आते ही ये साफ हो गया है कि दोनों डेट कर रहे है। हालांकि, अभी तक ना तो श्रद्धा और ना ही राहुल ने अपने रिलेशनशिप को कंफर्म किया है। ऐसे में हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं। 


रिलेशनशिप पर इशारा

कुछ समय पहले 37 साल की श्रद्धा कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए राहुल मोदी के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर इशारा दिया था।  वो राहुल के साथ वड़ा पाव डेट पर गई थीं और पूछा था कि क्या वो हमेशा उन्हें इसी तरह बुली कर सकती हैं. उन्होंने राहुल को टैग करते हुए वड़ा पाव की फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा, "क्या मैं हमेशा तुम्हें वड़ा पाव खाने के लिए बुली कर सकती हूं?" राहुल मोदी और श्रद्धा कपूर की पहली मुलाकात फिल्म तू झूठी मैं मक्का के सेट पर हुई थी। इस फिल्म में वो लीड रोल में थीं, जबकि राहुल फिल्म के को-राइटर थे। फिल्म की शूटिंग के दौरान से ही दोनों के अफेयर की खबरें सुर्खियों में थीं।

Share this story

Tags